धर्मांतरण के विरुद्ध सख्त कानून की मांग को लेकर पदयात्रा करेंगे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

धर्मांतरण के विरुद्ध सख्त कानून की मांग को लेकर पदयात्रा करेंगे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव

रायपुर  :  अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जल्द ही क्रिप्टो क्रिश्चिनिटी के साथ डीलिस्टिंग और धर्मांतरण के विरुद्ध सख्त कानून की मांग को लेकर जशपुर से रायपुर तक पदयात्रा करने वाले हैं । प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि हमारे बीच कई ऐसे हिंदू हैं, जो क्षद्म रूप से हमारे समाज में रहकर हमको कमजोर करने का प्रयास करते हैं ।

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि हमारे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी भी क्रिश्चन थे, लेकिन वो अपने आपको आदिवासी बोलते रहे । प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने आगे कहा कि हमारे सनातन समाज के लिए सबसे बड़ी समस्या डीलिस्टिंग है, क्योंकि जो लोग धर्मांतरित हो चुके हैं वो लोग भी आरक्षण का लाभ ले रहे हैं, जिससे वनवासियों को जो आरक्षण मिलना चाहिए उसका लाभ धर्मांतरित हो चुके लोग ले रहे हैं ।

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि धर्मांतरण के विरुद्ध सख्त कानून की मांग को लेकर हम जल्द ही एक पदयात्रा करेंगे, इस पदयात्रा की तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा ।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments