रायपुर : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले अंतर्गत छुरा हीराबतर निवासी पत्रकार परमेश्वर राजपूत का नाम माजा कोयने जर्नलिस्ट अवार्ड हेतु चयन हुआ है। जिसे 28 मार्च 2025 को चेन्नई के मदुरै में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में यह अवार्ड प्रदान किया जाएगा।
वहीं वर्तमान में परमेश्वर राजपूत राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के छत्तीसगढ़ प्रदेश के मिडिया प्रभारी के पद पर हैं वहीं इस अवसर पर राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के प्रदेश सचिव संत अंजनीनंदन शरण महराज ने मुलाकात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संत उमेशानंद गिरी महराज एवं जिलाध्यक्ष मारूति शरण महराज के साथ क्षेत्र के आदिवासी किसान आत्माराम ठाकुर ने भी बधाई एवं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Comments