तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर मौत, आरोपी चालक गिरफ्तार

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर मौत, आरोपी चालक गिरफ्तार

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद :रायपुर नेशनल हाईवे में ग्राम बेलसोंडा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महासमुंद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार कोसमखुटा (फिंगेश्वर) निवासी युसुफ अली खान (35 वर्ष) सुबह अपने बाइक से रायपुर जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। जहां उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक भाग रहा था। जिसे ग्रामीणों ने बाइक में पीछा कर पकड़ लिया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

बताया जा रहा है कि युवक हेलमेट पहना हुआ था। बावजूद जान नहीं बच पाई। ट्रक की ठोकर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है। ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments