गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बलौदाबाजार द्वारा उद्यमिता विकास प्रशिक्षण (ईडीपी) हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन आईटीआई हथबंद, सिमगा में 3 जनवरी .2025 को प्रातः 11ः00 बजे से किया जा रहा है। जिसमें जिला व्यापार एवं उद्योग के प्रबंधकों एवं सहायक प्रबंधक के द्वारा वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में संचालित योजनाएं जैसे- प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (पीएमएफएमई). प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमजीईपी) प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (पीएम विश्वकर्मा) एवं नवीन औद्योगिक विकास नीति 2024-30 की विशेषताओं पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान की जायेगी इसके साथ ही बैंक अधिकारियों के माध्यम से ऋण लेने की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी। क्षेत्र के समस्त इच्छुक व्यक्तियों /आवेदकों/ उद्यमियों से अपील है कि अधिक से अधिक में यथा स्थान व समय पर पहुचकर कार्यशाला का लाभ उठाये।
Comments