गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : दिनांक 02.02.2025 को पुलिस कार्यालय सभा कक्ष बलौदाबाजार में साइबर वॉलिंटियर्स का एक दिवसीय जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर वालेंटियर्स के दायित्वों के बारे में चर्चा किया गया। उन्होंने कहा कि साइबर वालेंटियर साइबर सुरक्षा में सहायता, साइबर हमलों की रोकथाम, साइबर अपराध की रिपोर्टिग में जहां पुलिस की सहायता करेंगे वहीं सामुदायिक सहायता के अंतर्गत साइबर सुरक्षा शिक्षा सामुदायिक कार्यक्रम में भी अपनी सहभागिता देंगे। बैठक में उपस्थित साइबर वॉलिंटियर्स को वर्तमान परिदृश्य में बढते सायबर अपराध के विभिन्न तरीकों जैसे क्रेडिट कार्ड फ्राड, बैंकिंग फ्राड, इनवेस्टमेंट फ्राड, क्रिप्टों करेंसी फ्राड, आईडेंटिटी फैक्ट, फेक प्रोफाईल, सोशल मिडिया फ्राड, ईमेल फ्राड, वेबसाईट क्लोनिंग, फोन फ्राड के संदर्भ में साइबर वालेंटियर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही साइबर अपराधों से बचने तथा इसकी रोकथाम हेतु आमजनों के मध्य निम्न सुझाव जैसे मजबूत पासवर्ड उपयोग करने, अपनी जानकारी किसी के साथ भी साझा नहीं करने, अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करने, अपने डिवाइस और ब्राउजर को अद्यतन रखने तथा आनलाईन लेनदेन के समय सावधानी बरतने हेतु सुझाव ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले सायबर वालंटियर को सम्मानित किया गया एवं सभी वालंटियर को प्रतीक के रूप में 01-01 जैकेट प्रदान किया गया।
Comments