स्त्री 3 इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

स्त्री 3 इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

स्त्री फ्रैंचाइज के प्रशंसकों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ब्लॉकबस्टर हॉरर-कॉमेडी फिल्म की तीसरी किस्त 'स्त्री 3' से धामकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खुशखबरी दी है कि 'स्त्री 3' कब और किस दिन रिलीज होगी। साथ कई और फिल्मों की रिलीज डेट की भी घोषणा की है, जिसके बाद से दर्शकों की खुशी सातवें आसमान पर है। मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की 'स्त्री 2' में जहां सरकटे का आतंक देखने को मिला था तो वहीं 'स्त्री 3' की कहानी अभी तक रिवील नहीं की हुई है।

स्त्री 3 इस दिन होगी रिलीज

'स्त्री 3' 13 अगस्त 2027 को स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। 'स्त्री 3' की घोषणा के साथ, निर्माताओं ने कुछ और सुपरहिट हॉरर कॉमेडी फिल्मों की रिलीज की तारीखों की भी घोषणा की है। 'थामा' (दिवाली 2025 पर रिलीज़), 'शक्ति शालिनी' (31 दिसंबर 2025 को), 'भेड़िया 2' (14 अगस्त 2026), 'चामुंडा' (4 दिसंबर 2026), 'महा मुंज्या' (24 दिसंबर 2027), 'पहला महायुद्ध' (11 अगस्त 2028) और 'दूसरा महायुद्ध' (18 अक्टूबर 2028) जैसी बेहतरीन फिल्मों के नाम शामिल है। 2024 मैडॉक फिल्म्स के लिए एक ऐतिहासिक साल रहा है।

2024 में मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स का रहा कब्जा

यह एक ऐसा कंटेंट स्टूडियो है, जिसने हर रिलीज के साथ 2024 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। 'स्त्री 2', 'मुंज्या' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद अब 2025 से 2028 तक सिनेमाघरों में तहलका मचाने वाले हैं। बता दें कि साल 2018 में आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' इसका सीक्वेल थी। फिल्म तीन महीने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती रही और 'स्त्री 2' की आंधी ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस फिल्म के दोनों पार्ट में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और आपारशक्ति खुराना नजर आए थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments