सांप ऐसा जीव है कि भले वो जहरीला हो या न हो, अगर इंसान के सामने आ जाए, तो उसकी रूह कांप जाती है. पर क्या आप सोच सकते हैं कि एक 9 साल की बच्ची 18 अजगरों के साथ अकेले सोती है! उसके मां-बाप ने ही उसे सांपों के साथ सोने की परमिशन दी है. यही नहीं, उस बच्ची के घर में कुल 200 सांप (200 snakes live in house) खुलेआम रेंगते हैं. आप ये सुनकर भले ही हिल गए होंगे, पर बच्ची के लिए ये बेहद मामूली बात है।
रिपोर्ट के अनुसार सोक्रेटीस और उनकी बीवी जेन की लोग खूब आलोचना करते हैं. वो इसलिए क्योंकि दोनों स्नेक लवर्स हैं. वो सांपों से इतना प्यार करते हैं कि उन्होंने घर में सांप पाल रखे हैं. उनकी 9 साल की बेटी एरियाना और 5 साल के मैकसिमस को सांपों से प्यार है. एरियाना जब 1 साल की थी, तब उसने घर के एक पालतू सांप को हाथ से पकड़ लिया था. उसे सांप बहुत प्यारे और क्यूट लगते हैं. उसके पिता सोक्रेटीस खुद भी जब 6 साल के थे, तब से उन्हें सांपों से प्यार है. उन्होंने पहले जिंदा सांप को 6 साल की उम्र में ही पकड़ा था.
शख्स को बचपन से पसंद हैं सांप
उसके माता-पिता ने उसे चेताया था कि सांप खतरनाक होते हैं, पर काफी बड़े होने के बाद उसे जहरीले सांपों से डर लगने लगा. पर जब उसने अपने दोस्त के पालतू सांप को देखा, तो वो फिर से सांपों का दीवाना हो गया. यूट्यूब चैनल ट्रूली से बात करते हुए उसने कहा कि जो चीज डर थी, वो पैशन बन गई. उसने और उसकी बीवी ने बच्चों को काफी अलग ढंग से पाला है. वो अपने बच्चों को खुद से चुनाव करने के विकल्प दे रहे हैं, न कि खुद उन्हें बता रहे हैं।
Comments