ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला जारी, छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली ये ट्रेने रद्द

ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला जारी, छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली ये ट्रेने रद्द

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है। वहीं कुछ रेल गाड़ियां दूसरे मार्ग से होकर चलेंगी। इसके पीछे की वजह को लेकर रेलवे प्रशासन ने निर्माण कार्यों का हवाला दिया है। 

 उत्तर रेलवे के जम्मू तवी स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग और अन्य संरक्षा संबंधित कार्य होने से ब्लॉक के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। उतर रेलवे के जम्मू तवी स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग एवं अन्य संरक्षा संबंधित कार्य होने से पॉवर ब्लॉक लिया जायेगा। दूसरी ओर चक्रधरपुर एवं रांची रेल मंडल में विभिन्न सेक्शनों में ब्लॉक लेकर कई कार्य किया जाएगा। इस कारण कई गाड़ियां रद्द रहेंगी तो कई दूसरे मार्ग से होकर चलेंगी। 

रद्द होने वाली गाड़ियां:

दिनांक 04, 6 से 15 जनवरी, 2025 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

दिनांक 05, 7 से 16 जनवरी, 2025 तक टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 08 जनवरी, 2025 को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से राउरकेला-सिनी-चांडिल-मूरी-कोटशिला जंक्शन होकर चलेगी ।

दिनांक 08 जनवरी, 2025 को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

दिनांक 10 जनवरी, 2025 को ऊधमपुर से चलने वाली 20848 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

दिनांक 07 जनवरी, 2025 को दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

दिनांक 09 जनवरी, 2025 को ऊधमपुर से चलने वाली 12550 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

परिवर्तन मार्ग से चलाने वाली गाडियां :

दिनांक 11 जनवरी, 2025 को मालदा डाऊन से चलने वाली 13425 मालदा डाऊन–सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल- सिनी- राउरकेला होकर चलेगी ।

दिनांक 07 जनवरी, 2025 को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से कोटशिला जंक्शन-मूरी-चांडिल- सिनी- राउरकेला होकर चलेगी ।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments