रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला। नवा रायपुर में धरनास्थल पहुंचकर बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों के आंदोलन को समर्थन देते हुए भूपेश बघेल ने 2 जनवरी को कहा कि नए साल के पहले दिन 2897 शिक्षकों को बर्खास्त कर भाजपा सरकार ने युवाओं पर अत्याचार किया है। सरकार इनकी बहाली बारे में कोई निर्णय नहीं ले रही है।
इन शिक्षकों की भर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान हुई थी। उन्होंने कहा कि इन बीएड सहायक शिक्षकों को बीजेपी सरकार तुरंत नौकरी दे। सरकार के पास शिक्षा विभाग में ही अनेकों ऐसे पद हैं, जहां समान वेतनमान पर इन 2897 शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकती है। प्रयोगशाला सहायक, उच्च श्रेणी शिक्षकों के रूप में इनकी नियुक्तियां की जा सकती हैं।
Comments