महिलाओं के 6-7 फिट के लंबे बाल  रखने के पीछे क्या है प्रथा..

महिलाओं के 6-7 फिट के लंबे बाल रखने के पीछे क्या है प्रथा..

आजकल लड़कियों में जहां बाल छोटे करने का फैशन चलन में है तो वहीं लड़कों में लंबे बालों का फैशन है. ऐसे में कहा जा सकता है कि पुरुष हों या लड़कियां, लंबे बालों की चाहत दोनों के अंदर एक समान ही होती है. पर लंबे, घने बालों को हासिल करना हर किसी के बस की बात नहीं. उसके लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं. हालांकि, दुनिया में एक ऐसा भी गांव (China Long Hair Village) है, जहां पर हर महिला के बाल 6-7 फीट लंबे हैं. ये महिलाएं अपने केशों को जीवन में सिर्फ एक बार ही काटती हैं. जब आप इस प्रथा का कारण जानेंगे, तो आपको हैरानी होगी।

चीन के दक्षिणी हिस्से में एक शहर है, गुइलिन. यहां से 2 घंटे दूर हुआंगलुओ (Huangluo Village) नाम का गांव है. जब आप इस गांव में घुसेंगे तो पहले ये आपको साधारण गांव ही लगेगा. पर जब आप यहां की महिलाओं को देखेंगे, तो देखते ही हैरान हो जाएंगे. वो इसलिए क्योंकि यहां की महिलाओं के बाल उनके कद से भी लंबे हैं. इन महिलाओं के बाल 4 फीट से ज्यादा लंबे होना आम बात है. कई के तो 6 फीट तक लंबे हैं और साल 2004 में एक महिला के बालों की लंबाई 7 फीट नांपी गई थी।

इस वजह से लंबे रखती है बाल

अब आपको उस वजह के बारे में बताते हैं, जिसकी वजह से वो बाल बढ़ाती हैं. ये बाल वो अपने पूर्वजों के सम्मान में बढ़ाती हैं. उनका मानना है कि बाल, पूर्वजों से संवाद का एक माध्यम है. बस इसी वजह से वो पूर्वजों को खुश करने के लिए बालों को कभी नहीं काटती हैं. जिन औरतों की शादी नहीं हुई होती, वो बालों को स्कार्फ से बांधकर रखती हैं, वहीं शादीशुदा औरतें सर पर आगे की ओर जूड़ा बनाई रहती हैं. याओ औरतों का डांस भी अक्सर चर्चा का विषय बना रहता है. इनकी संस्कृति को देखने के लिए काफी टूरिस्ट इनके गांव घूमने आते हैं. लोग इनकी प्रथा से बहुत इंप्रेस हो जाते हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments