एक ही छत के नीचे बसा है 263 लोगों की आबादी वाला शहर जहां तमाम सुविधा उपलब्ध..

एक ही छत के नीचे बसा है 263 लोगों की आबादी वाला शहर जहां तमाम सुविधा उपलब्ध..

व्हिटियर दुनिया का इकलौता ऐसा शहर है, जहां पूरी की पूरी आबादी एक ही छत के नीचे रहती है. यहां अस्पताल, थाना, स्कूल, किराना दुकान, कैफे और तमाम तरह की सुविधाएं एक ही छत के नीचे मौजूद हैं. शहर के बनने की कहानी भी काफी रोचक है।

अगर हम आपसे कहें कि दुनिया में एक शहर ऐसा भी है, जिसकी पूरी आबादी एक ही इमारत में रहती है तो इस पर आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या होगी? जाहिर है, आपको लगेगा कि हम मजाक कर रहे हैं, पर वाकई में ऐसा है. अमेरिका अलास्का में व्हिटियर नाम का ऐसा ही एक अनोखा शहर है, जहां के सभी लोग एक ही इमारत में रहते हैं. 14 मंजिला इस बिल्डिंग का नाम बेगिच टावर है, जहां हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. यही खूबियां अलास्का के इस शहर को दुनिया की सबसे अनोखा सिटी बनाती हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस एक बिल्डिंग में थाना, अस्पताल, चर्च से लेकर किराने की दुकान, लॉन्ड्री सब कुछ एक ही छत के नीचे मौजूद है. बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर व्हिटियर नाम का एक स्कूल है, जहां शहर के सभी बच्चे पढ़ते हैं. ग्राउंड फ्लोर एक टनल से जुड़ा हुआ है, ताकि खराब मौसम में बच्चे बिल्डिंग से बाहर निकले बिना स्कूल में दाखिल हो सकें.

कितनी है शहर की आबादी?

जानकारी के मुताबिक, बेचिंग टावर की पहली मंजिल पर वो सारी सुविधाएं हैं, जो एक शहर को चलाने के लिए जरूरी होती हैं. यहां एक ओर डाकघर, तो दूसरी ओर पुलिस स्टेशन है. वहीं, थोड़ी ही दूरी पर सरकारी दफ्तर दिख जाएंगे. 2023 के आंकड़े के अनुसार, इस शहर की कुल आबादी 263 लोगों की है।

इसलिए नहीं निकलते बिल्डिंग से बाहर

यहां के लोग इमारत से बाहर नहीं निकलते हैं, क्योंकि अलास्का के इस क्षेत्र में मौसम बेहद चुनौतीपूर्ण है. यहां कभी-कभी हवाएं 60 मील प्रति घंटा की रफ्तार से चलती हैं और 250 से 400 इंच तक बर्फबारी होती है

इस बिल्डिंग का निर्माण 1956 में हुआ था. सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान इसका इस्तेमाल सेना के बैरक के रूप में किया जाता था. बाद में इसे अपार्टमेंट में बदल दिया गया, जिसमें अब पूरा का पूरा शहर बसता है. व्हिटियर शहर मॉडल आधुनिक समाज के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है, जहां लोग सीमित संसाधनों और चुनौतीपूर्ण हालातों में भी एकजुटता बनाए रखते हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments