रायपुर : प्रदेश के कई घोटालों में से एक, शराब घोटाले की जाँच चल रही है, शराब में आग जल्दी लगती है,जाँच की आंच लखमा तक पहुँच गई है । 28 दिसम्बर को ED ने पूर्व आबकारी मंत्री लखमा के घर एवं उनके पुत्र हरीश लखमा व अन्य सहयोगियों के घर भी छापा मारा था, छापे में शराब घोटाले के सबूत मिलने के दावे किए गए । इलेक्ट्रानिक डिवाइस कागजों की जब्ती के साथ -साथ नजराने के नगदी के खेल का पता चला, आबकारी मंत्री आरोपों से घिरते ही ED के समन को टाल रहे थे,अपने आप को अनपढ़ बता रहे थे ,उनकी खुद की स्वीकारोक्ति है की, अफ़सरों ने शराब घोटाला किया,तत्कालीन आबकारी अधिकारी ए..पी. त्रिपाठी और मेरे OSD ने मेरे से कागजों पर हस्ताक्षर करवाए किन कागजों पर करवाए मै नही जानता ,ना मुझे घोटाले का पता है क्योकि मै अनपढ़ हूँ .यदि मंत्री बिना जानकारी के विभाग चला रहे थे, त्रिपाठी ,ओझा ,देवांगन और हरीश लखमा तों अनपढ़ नही है।
हमारे सूत्र बता रहे है की लखमा इसी बयान की वजह से घिर रहे है ,मंत्री होने के नाते घोटाले में अपनी भूमिका का बचाव नही कर पा रहे ,शराब घोटाले की जाँच पिछले कई महीनों से चल रही है ,कई अधिकारी और व्यापारी इसी घोटाले की वजह से जेल में निरुद्ध है , उनके खिलाफ कोर्ट में चार्ज शीट भी पेश हों चुकी है, कई आबकारी अधिकारियों के खिलाफ जाँच चल रही है ,ऐसे में सूत्रों की विश्वस्त जानकारी है की ED की पूछताछ के बाद लखमा की गिरफ्तारी तय है ।
Comments