परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेंड़ की खबर सामने आ रही है। इस मुठभेंड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। यह मुठभेड़ इंदागांव थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार जिले के कंडासर और नागेश के बीच गरियाबंद पुलिस बल, कोबरा बटालियन, सी आर पी एफ और एसओजी नुआपाड़ा’’ के ’’संयुक्त ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद फोर्स को तीन नक्सली का शव बरामद किया गया है, जबकि दो से तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। घटनास्थल के पास सुरक्षाबलों को कई ऑटोमैटिक हथियार भी मिले हैं।
वहीं जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों को घटनास्थल से कई हथियार, नक्सलियों से जुड़े दस्तावेज के अलावा अन्य सामग्रियां मिलने की संभावना जताई जा रही है। सुरक्षाबल सतर्कता के साथ आगे बढ़ रही है। सर्चिंग के दौरान रुक-रुक कर दोनों तरफ से गोलाबारी हो रही है, जिससे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
Comments