बूटान जनजाति के लोगों की आंखे नीली क्यों क्या है कारण..

बूटान जनजाति के लोगों की आंखे नीली क्यों क्या है कारण..

यो यो हनी सिंह का गाना, ‘ब्ल्यू आइज़’ तो आपने सुना ही होगा. लोगों में नीली आंखों को लेकर अलग ही रुचि होती है. राज कपूर से लेकर करिश्मा कपूर तक और ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर तैमूर अली खान तक, जिन सेलेब्स या सेलेब्स के बच्चों की नीली आंखें लोगों के सामने नजर आई हैं, उन्हें देखकर लोग हैरान हो गए हैं. यूं तो ये रंग काफी दुर्लभ है और आप बहुत कम ही लोगों को नीली आंखों के साथ देखेंगे, मगर दुनिया में एक गांव ऐसा भी है जहां हर किसी की आंखों का रंग नीला (Blue eyed tribe) है. लोग उनकी आंखें देखकर ही डर जाते हैं! तो अब सवाल ये उठता है कि आखिर नीली आंखें होने के पीछे क्या कारण है?

इंस्टाग्राम अकाउंट @jackofftoart पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कई नीली आंखों वाले लोग नजर आ रहे हैं. ये लोग असल में बुटॉन जनजाति के लोग हैं जो इंडोनेशिया (Buton Tribe Indonesia) के सुलावेसी प्रांत में, बुटॉन आइलैंड पर रहते हैं. इंडियाटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इनकी आखों का रंग प्राकृतिक है जो एक दुर्लभ जेनेटिक कंडीशन की वजह से आया है. इस कंडीशन के तहत 42 हजार में 1 व्यक्ति की आंख नीली हो जाती है. फोटोग्राफर कॉर्चनोई पासारिबू ने इन लोगों की फोटोज खींची थी.

इस वजह से नीली है आंखे

इस दुर्लभ जेनेटिक डिसऑर्डर का नाम वारडेनबर्ग सिंड्रोम (Waardenburg Syndrome) है. इस सिंड्रोम की वजह से शरीर में कई समस्याएं हो सकती हैं, जैसे सुनने में परेशानी, पिगमेंटेशन में कमी, जिसकी वजह से आंखें नीली हो जाती हैं, या फिर एक आंख नीली और एक भूरी हो जाती है और शरीर पर सफेद दाग भी पड़ सकते हैं. ये सिंड्रोम म्यूटेशन की वजह से होता है. ये भ्रूण के विकास के दौरान ही होता है.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments