गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :जिला बलौदाबाजार-भाटापारा सीसीटीएनएस योजना अंतर्गत थाने के समस्त अपराध डायरी का ऑनलाइन डाटा एंट्री कार्य संपादित किया जा रहा है। उक्त कार्य में उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य करने वाले आरक्षको को सम्मानित किया गया।
आरक्षक हेमंत पटेल, खुलेश्वर पटेल एवं रविंदर साहू द्वारा सीसीटीएनएस योजना अंतर्गत थाने के अपराध डायरियों का ऑनलाइन डाटा एंट्री में किए गए उत्कृष्ट कार्य की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए आज दिनांक 03.01.2025 को पुलिस अधीक्षक द्वारा इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कृत आरक्षकों की जानकारी
1. आरक्षक क्र. 527 हेमंत पटेल थाना कसडोल
2. आरक्षक क्र. 463 खुलेश्वर पटेल थाना सिमगा
3. आरक्षक क्र. 912 रविंदर साहू थाना सिटी कोतवाली
Comments