क्या मेलबर्न का टेस्ट रोहित शर्मा के लिए आखिरी टेस्ट होगा?

क्या मेलबर्न का टेस्ट रोहित शर्मा के लिए आखिरी टेस्ट होगा?

खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में जारी पांचवें और आखिरी टेस्ट से खुद को बाहर रखा जिससे टेस्ट क्रिकेट में उनके भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया।

उपकप्तान जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं, जिन्होंने रोहित की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट में भी कप्तानी की थी. ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर रोहित शर्मा 3 टेस्ट की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बना सके हैं. 37 साल के रोहित शर्मा इन पारियों में सहज नहीं लगे और अपने चिर परिचित शॉट भी नहीं खेल पाए. रोहित शर्मा ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 14 मैचों की 26 पारियों में 24.76 की औसत से 619 रन बनाए हैं.

'रोहित शर्मा को आखिरी बार टेस्ट खेलते देख लिया'

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि मेलबर्न टेस्ट शायद रोहित शर्मा का लाल गेंद की क्रिकेट में आखिरी मैच था. सुनील गावस्कर ने सिडनी टेस्ट के पहले दिन के मैच के दौरान कहा,'इसके मायने हैं कि अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करता है तो मेलबर्न टेस्ट रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट होगा.' बता दें कि पिछले साल रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका फॉर्म लगातार खराब होता गया. सीमित ओवरों के क्रिकेट में मिली सफलता को वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 11 वर्ष के करियर में दोहरा नहीं सके हैं.

गावस्कर के बयान ने मचा दिया तहलकl

सुनील गावस्कर ने कहा ,'वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) चक्र इस साल जून-जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होगा और चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ी को चाहेंगे जो 2027 फाइनल खेल सके. भारत वहां पहुंचता है या नहीं, यह बाद की बात है, लेकिन चयन समिति की यही सोच होगी. हमने शायद रोहित शर्मा को आखिरी बार टेस्ट खेलते देख लिया.' भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने के लिए उसे सिडनी टेस्ट हर हालत में जीतना है. अगर यहां टीम हारती है तो डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 में पहुंचने की सारी उम्मीदें खत्म हो जाएगी. भारत को अगली टेस्ट सीरीज जून 2025 में खेलनी है.

सिडनी से क्यों बाहर हुए कप्तान रोहित?​​​​​​​

बता दें कि इससे पहले भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जबकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से 'खुद को आराम देने ' का फैसला किया. जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'हमारे कप्तान ने नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए इस मैच से खुद को आराम दिया है.' शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है, जबकि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को सीरीज में पहली बार मौका मिला है. शुभमन गिल ने खराब फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा की जगह ली है, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को चोटिल आकाशदीप की जगह उतारा गया है।

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments