आपने डीजल-पेट्रोल और सीएनजी के साथ ही इलेक्ट्रिक, इथेनॉल और हाइड्रोजन पावर्ड कारों के बारे में सुना होगा, अब इस कतार में सोलर कार भी शामिल होने वाली है। जी हां, पुणे बेस्ड कंपनी वायवे मोबिलिटी जनवरी 2025 में होने जा रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भारत की पहली सोलर कार ईवा को अनवील करने वाली है। एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर की रेंज और बेहतरीन इंटीरियर फीचर्स के साथ वायवे ईवा अर्बन मोबिलिटी सॉल्यूशन के रूप में आएगी, जिसकी ऑपरेटिंग कॉस्ट भी बहुत कम है और यह ईको फ्रेंडली है।
ऑपरेटिंग कॉस्ट काफी कम
वायवे मोबिलिटी अपनी पहली सोलर कार ईवा (Vayve EVA) को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश करने वाली है। यह एक्सपो 17 से 22 जनवरी तक नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित होगा। कंपनी का कहना है कि वायवे ईवा की कीमत भी कम होगी और इसे चलाने में महज 0.5 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा। यह सोलर कार सूरज की रोशनी से अपनी बैटरी को चार्ज करेगी?
सौर ऊर्जा से 3000 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा
आपको बता दें कि वायवे मोबिलिटी ने ऑटो एक्सपो 2023 में ईवा के पहले वर्जन को शोकेस किया था और इसे लोगों ने काफी पसंद किया था। अब नया वर्जन और भी बेहतर और कुशल है। ईवा को खासतौर पर शहरों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ट्रैफिक, पार्किंग की समस्या और महंगे पेट्रोल की चिंता को दूर करने के लिए यह एक बेहतर विकल्प है। इस कार पर साल में सौर ऊर्जा से 3000 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा भी मिलती है। इसकी हाई-वोल्टेज तकनीक से यह बहुत जल्दी चार्ज होती है। सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 50 किलोमीटर की अतिरिक्त रेंज मिल जाती है।
70 kmph टॉप स्पीड
वायवे ईवा की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह सिर्फ 5 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। ईवा में कई स्मार्ट फीचर्स भी हैं। यह आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकती है और आपको गाड़ी की सेहत की जानकारी देती है और रिमोट से भी कंट्रोल की जा सकती है। ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के जरिये इसमें नए-नए फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं।
को-फाउंडर और सीईओ नीलेश बजाज ने कहीं खास बातें
वायवे मोबिलिटी के को-फाउंडर और सीईओ नीलेश बजाज का कहना है कि ईवा का लक्ष्य शहरी कारों की एक नई कैटिगरी बनाना है। ईवा आधुनिक उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करती है। सोलर एनर्जी और स्मार्ट कनेक्टिविटी को शामिल करने के साथ ईवा अर्बन मोबिलिटी के लिए एक फ्यूचरिस्टिक और सुलभ सॉल्यूशन देता है। भारत में लोग रोजाना औसतन 35 किलोमीटर से कम की यात्रा करते हैं और अक्सर अकेले या एक साथी के साथ गाड़ी चलाते हैं। वायवे ईवा को इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
Comments