चीन में नए वायरस ने मचाई तबाही,जानिए भारत को कितना खतरा?

चीन में नए वायरस ने मचाई तबाही,जानिए भारत को कितना खतरा?

कोरोना महामारी के 5 साल बाद चीन में एक नए वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस  (HMPV) का प्रकोप फैलता जा रहा है। बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा इसकी चपेट में आ रहे हैं। इस वायरस से संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। चीन से ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें फिर से कोरोना जैसा नजारा दिखाई दे रहा है। अस्पताल में मरीजों की भीड़ है और कई जगहों पर श्मशान घाट भी भर चुके हैं। आपको बता दें कि HMPV फ्लू जैसे लक्षणों का कारण बनता है और गंभीर श्वसन संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है। इस पर स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आइए, जानते हैं कितनी खतरनाक है यह बीमारी -

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) क्या है? (What Is HMPV In Hindi)

HMPV एक RNA वायरस है, जो ऊपरी और निचले श्वसन संक्रमण का कारण बनता है। यह आमतौर पर खांसने या छींकने से फैलता है। संक्रमित लोगों के साथ निकट संपर्क और यहां तक ​​कि दूषित वातावरण के संपर्क में आने से भी यह वायरस फैल सकता है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, HMPV वायरस के लक्षण अन्य वायरल लक्षणों के समान हैं, जो सर्दी के मौसम में आम हैं। सीडीसी के अनुसार, यह वायरस बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को सबसे अधिक प्रभावित करता है।

HMPV के लक्षण (HMPV Symptoms In Hindi)

HMPV संक्रमण के संपर्क में आने के 3 से 6 दिन के अंदर सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। लेकिन कई गंभीर मामलों में यह वायरस ब्रोंकाइटिस या निमोनिया जैसी जटिलताओं का कारण बन सकता है। इसके कुछ सामान्य लक्षणों में शामिल है -

  1. खांसी
  2. बुखार
  3. नाक बंद होना
  4. सांस लेने में तकलीफ

कैसे करें बचाव? (HMPV Prevention Tips In Hindi)

  • नियमित रूप से साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोएं।
  • बार-बार चेहरे या नाक को छूने से बचें।
  • बार-बार छुई जाने वाली सतहों जैसे दरवाजे के हैंडल और खिलौनों को साफ करें।
  • छींकते या खांसते समय, बूंदों को फैलने से रोकने के लिए टिश्यू का उपयोग करें।
  • संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें।
  • यदि आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें और डॉक्टर से परामर्श लें।
  • अगर आपको किसी तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।

भारत को कितना खतरा?

शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में फैल रहे इस वायरस पर पूरे एशिया के स्वास्थ्य अधिकारी कड़ी निगरानी रख रहे हैं। ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति पूरे इलाज के बाद ही बाहर निकले और यदि कोई संक्रमित है तो वह अपने शहर से बाहर ना जाए। हालांकि, ये वायरस छूने से नहीं फैलता लेकिन सांस संबधी बीमारी होने के चलते ये एक से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। इसलिए चीन में अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि संक्रमित लोग सार्वजनिक जगहों पर ना जाएं, जिससे इस बीमारी का प्रसार ना हो पाए।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments