मुख्यमंत्री साय के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, कलेक्टर अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर दिए आवश्यक आवश्यक निर्देश

मुख्यमंत्री साय के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, कलेक्टर अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर दिए आवश्यक आवश्यक निर्देश

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद  : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गरियाबंद आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है। सीएम आगमन की तैयारी को लेकर राजिम विधायक रोहित साहू, कलेक्टर दीपक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव सहित अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पुलिस परेड ग्राउंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल में तैयार किए जा रहे मुख्य मंच, लोकार्पण और शिलान्यास स्थल, विभागीय स्टाल के साथ ही कार्यक्रम स्थल में की जा रही साज सज्जा इत्यादि का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा वीआईपी बैठक, स्वागत, पार्किंग स्थल, कार्यकर्ताओं के बैठक सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

 उल्लेखनीय है कि पांच जनवरी को सीएम साय गरियाबंद प्रवास में रहेंगे। इस दौरान जिला मुख्यालय गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही हजारों की संख्या में उपस्थित विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे। औचक निरीक्षण के दौरान विधायक रोहित साहू ने कलेक्टर दीपक अग्रवाल से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नवीन सरकार बनने के बाद पहली बार गरियाबंद आगमन पर भव्य कार्यक्रम के सम्बन्ध में आवश्यक चर्चा की। हेलीपैड से लेकर मुख्य मंच तक बेहतर व्यवस्था और सजावट बेहतर करने अधिकारियों को निर्देशित किए गए। मुख्यमंत्री साय ने बीते एक साल में जिले को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगातें दी है। पांच जनवरी को भी करोड़ों की नई सौगातें भी देंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक गण सुमित पारख, रिखी राम यादव, अजय रोहरा, सागर मयाणी, धनराज विश्वकर्मा, आसिफ मेमन, वंश गोपाल सिन्हा, अमित बखरिया, यश मिश्रा, नमन सेन, संजू साहू सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments