धाकड़ परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च होने जा रहा है भारत में पहली सोलर कार, कीमत और स्पेसिफिकेशन के लिए नज़र डाले..

धाकड़ परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च होने जा रहा है भारत में पहली सोलर कार, कीमत और स्पेसिफिकेशन के लिए नज़र डाले..

मोबिलिटी एक नई कंपनी है जो भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अपनी पहचान बना रही है। कंपनी नए और एनवायरमेंट फ्रेंडली रिलेशन के साथ इंडस्ट्री में बदलाव लाना चाहती है। Vayve मोबिलिटी अपने खास और एडवांस इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए मशहूर है जो भारतीय लोगों की बदलती जरूर को ध्यान में रखते बनाई गई है।

उनका फ्लैगशिप मॉडल EVA एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार है जो सोलर चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है ये कार शहरी लोगों के लिए अलग-अलग पर्यावरण फ्रेंडली विकल्प है जो एनर्जी बचाकर सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट का अच्छा उदहारण हैं।

अगर इस कार की डिजाइन की बात करें तो इसकी डिजाइन काफी अच्छी देखने को मिलती है। EVA का व्हील बेस 2200 MM है और इसकी साइज की बात करें तो यह कर 360 MMलंबी 1150 MM चौड़ी और 1590 mm ऊंची है। ईवा के टायर की 13 इंच देखने को मिलते हैं इसके साथ eva का डिजाइन क्वाड्रीसाइकिल जैसा दिया गया है जो एयरोडायनेमिक एफिशिएंसी पर फोकस करता है। आने वाली Eva 6 कई कलर में उपलब्ध होगी मूनस्टोन वाइट, लाइट प्लैटिनम, रोज कोरल, स्काई ब्लू, गोल्ड और चेरी रेड। ये कलर EVA को और भी स्टाइलिश और आकर्षित बनाते हैं।

चलिए बात करते हैं इसमें मिलने वाले फीचर की 

Vayve ने Eva में काफी यूजफुल और मॉडर्न फीचर दिए हैं। इस कार में टच स्क्रीन और डिजिटल इनफॉरमेशन डिस्प्ले दिया गया है जो गाड़ी के बारे में जरूरी जानकारी देता है साथ ही एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले जैसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी विकल्प भी देखने को मिलते हैं। पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे अडजस्टेबल ड्राइवर सीट और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर इसे और भी आरामदायक बनाते हैं। यह सब फीचर मिलकर इस कार को और आकर्षित बनाते हैं।

मिलेगा दमदार परफॉर्मेंस

बात अगर इस परफॉर्मेंस की करें तो Vayve Eva एक 14kwh बैट्री पैक के साथ आती हैजो एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी हुई है। यह मोटर लगभग 12 kw तक की पावर बनाने की क्षमता रखती है। eva की परफॉर्मेंस अर्बन ड्राइवर के लिए डिजाइन की गई है जो अपने सफ़र में रिलायबिलिटी और एफिशिएंसी का महत्व देती है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 70 किलोमीटर प्रति घटना तक देखने को मिलती है जो शहर के रास्ते पर चलने के लिए एकदम सही है । इसके साथ िस को एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है जो रोज के सफर केलिए काफी है।

कीमत के बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments