रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट में बवाल के बीच तोड़ी चुप्पी

रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट में बवाल के बीच तोड़ी चुप्पी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का 5वां मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने रेस्ट लेने का फैसला लिया है। वहीं भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में है। रोहित शर्मा के रेस्ट लेते ही फैंस के बीच यह अफवाह उड़ने लगी कि वह इस सीरीज के खत्म होते ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन इन सब के बीच रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट को लेकर खुद एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक बड़ा बयान दिया है। 

रोहित ने अपने संन्यास पर कही बड़ी बात

रोहित शर्मा ने दूसरे दिन के लंच ब्रेक के दौरान स्टार स्पोर्ट के साथ बातचीत की। इस दौरान जब उनसे पुछा गया कि उन्हें रेस्ट दिया गया है, टीम से ड्रॉप किया गया है या उन्होंने खुद बैठने का फैसला लिया है। इस पर रोहित शर्मा ने कहा कि यह संन्यास लेने का फैसला नहीं है, न ही मैं खेल से दूर जा रहा हूं। मैं इस मैच के लिए मैदान से बाहर हो गया हूं। मैंने चयनकर्ताओं और कोच से कहा कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, इसलिए मैंने इस मैच में बैठने का फैसला किया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News