मोहला : साल की पहली तारीख की शुरूआत राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 यातायात जागरूकता समारोह के साथ हुआ, जिसमें कॉलेज और स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट ने गीत-संगीत और रैली के माध्यम से यातायात नियम के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अभियान का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह ने फीता काटकर कर किया। साथ ही लर्निग लायसेंस कैंप का भी आयोजन रखा गया था। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन गुरुवार को यातायात प्रभारी शेषनारायण देवांगन की टीम ने मोहला बाजार एवं साप्ताहिक बाजार ग्राम वासड़ी में पाम्लेट-पोस्टर-बैनर चस्पा कर, वितरण कर यातायात नियमों की जानकारी दी। इसके अलावा शासकीय महाविद्यालय औंधी में छात्र-छात्राओं को शिक्षकों की उपस्थिति में पोस्टर-बैनर के माध्यम से यातायात नियमों एवं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के आयोजनों के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों को दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करने, दोपहिया वाहन में दो से अधिक सवारी न करें, कोई भी वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करने, नशे के हालात में वाहन ना चलाने और चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करने, कम उम्र के नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने देने सहित अन्य जानकारी दी गई।
ज्ञात हो कि पुलिस एवं यातायात विभाग द्वारा 36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाना है, जिसका आरंभ 1 जनवरी से किया गया है।
Comments