संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के हाथों पुलिस आरक्षक सुजीत तम्बोली एवं अमीर राय किये गए सम्मानित 

संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के हाथों पुलिस आरक्षक सुजीत तम्बोली एवं अमीर राय किये गए सम्मानित 

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :  विगत 03.जनवरी 2024 को रात्रि 03:00 बजे लगभग ग्राम बरपाली के पास एक स्वराज माजदा मेटाडोर 407 वाहन CG04 PQ7825 दुर्घटनाग्रस्त होकर अनियंत्रित होते हुए रोड किनारे एक मकान में घुस गया। उक्त मकान बड़े एवं भारी पत्थरों से बना हुआ था, जिसमें उक्त मकान का भारी पत्थर मेटाडोर वाहन के चालक केबिन में आकर गिर गया जिससे वाहन के अंदर बैठे चालक डिगरेथ निषाद उम्र 44 साल एवं उसका 14 वर्षीय पुत्र अंदर ही बुरी तरीके से फंस गए। सूचना पर थाना गिधौरी का पुलिस बल तत्काल घटना स्थल ग्राम बरपाली पहुंचा। घटना स्थल में वाहन चालक एवं उसका पुत्र दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर बहुत बुरी तरीके से फंसे थे। दोनों के लिए एक-एक पल बहुत ही कीमती था तथा किसी भी अनहोनी से बचने के लिए दोनों पिता-पुत्र को तत्काल बाहर निकालना अत्यंत आवश्यकता था। 

इस दौरान पुलिस टीम में शामिल आरक्षक सुजीत तम्बोली एवं अमीर राय की टीम द्वारा अत्यंत सूझबूझ एवं साहस का परिचय देते हुए तत्परतापूर्वक वजनी पत्थरों को हटाते हुए, मेटाडोर वाहन अंदर फंसे वाहन चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पूरी तत्परता एवं साहस के साथ दुर्घटनाग्रस्त मेटाडोर वाहन से चालक एवं उसके पुत्र को सकुशल बाहर निकालने संबंधी कार्य की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए  दिनांक 03.01.2024 को सायं  संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल  द्वारा दोनों आरक्षकों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पुरस्कृत आरक्षकों की जानकारी
1. आरक्षक क्रमांक 665 सुजीत तम्बोली थाना गिधौरी
2. आरक्षक क्रमांक 859 अमीर राय थाना गिधौरी






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments