कबीरधाम पुलिस ने सूदखोरी के आरोपी भागवत साहू को  किया गिरफ्तार

कबीरधाम पुलिस ने सूदखोरी के आरोपी भागवत साहू को किया गिरफ्तार

कवर्धा :  कबीरधाम पुलिस ने सूदखोरी के आरोपी भागवत साहू को गिरफ्तार किया है. आरोपी कर्ज न चुकाने पर पीड़ितों की संपत्तियां गिरवी रख लेता था. पुलिस ने मामले में शिकायत के बाद आरोपी के पास से 12 लाख रुपए नगद, 92 ब्लैंक चेक (पीड़ितों के हस्ताक्षरित), 12 मोटरसाइकिल, 1 कार और 1 ट्रैक्टर जब्त किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी भागवत साहू कई सालों से लोगों को मोटे ब्याज पर कर्ज देकर उनके साथ आर्थिक शोषण करता था. कर्ज न चुकाने पर वह पीड़ितों की मोटरसाइकिल, कार, ट्रैक्टर और अन्य कीमती संपत्तियां जबरन गिरवी रखवाकर उनका विक्रय इकरारनामा करवा लेता था. इससे कई परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके थे. आरोपी के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर के तहत धारा 308(2) BNS, धारा 4 छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई की गई.

आरोपी की संपत्तियों और अवैध दस्तावेजों को जब्त कर सूदखोरी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया हैं. कबीरधाम पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के अनुसार, पुलिस अभी जांच कर रही है आने वाले समय में और खुलासे हो सकते है.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments