गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :बीजापुर के तेजतर्रार एवं निर्भीक ईमानदार पत्रकार मुकेश चंद्राकर का विगत दिवस सड़क निर्माण ठेकेदार एवं उनके रिश्तेदारो द्वारा निर्मम हत्या कर लाश ठेकेदार के कंस्ट्रक्शन स्थल टैंक में डालने से पत्रकारों में हत्यारों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश निर्मित हो गया है।उनके हत्यारों की फांसी की मांग भी लवन के पत्रकारों ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से किये गए हैं ।शनिवार 4 जनवरी को पत्रकार कल्याण संघ लवन एवं बलौदाबाजार के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकारों ने दिवगंत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर संवेदना एवं परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें कि ईश्वर से प्रार्थना किये।इसके अलावा पत्रकारो ने पत्रकार सुरक्षा छत्तीसगढ़ में जल्दी लागू की मांग भी किये गए हैं साथ ही दिवगंत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को राज्य सरकार मुवावजा राशि 1 करोड़ सहित 1 व्यक्ति को सरकारी नौकरी प्रदान किये जाए कि मांग किये गए।इस अवसर पर पत्रकार कल्याण संघ के जिला संगठन प्रभारी गोलू कैवर्त, जिला कोषाध्यक्ष योगेश सिंघम, जिला महासचिव रूपेश जोशी, साधना न्यूज़ से सुरेंद्र बघेल, विजय साहू ,देवा वर्मा, राकेश रोशन साहू सहित सभी पत्रकार उपस्थित रहे।
Comments