बालोद: डौंडीलोहारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम अंडी के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अंडी में ग्राम के व्यापारी श्री यादराम साहू ने अपने जन्म दिवस को यादगार बनाने पूर्ण नेवता भोज कराया गया। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत मध्यान्ह भोजन के अतिरिक्त खीर,पूड़ी,पापड़,मिठाई एवं सब्जी में आलू, चना,बैगन परोसा गया।
इस अवसर पर संकुल स्त्रोत समन्वयक श्री मोहित राम भौसार्य ने समस्त ग्रामवासियो से अपील किया कि अपने एवं अपनों के विशेष दिन को यादगार बनाने हेतु बच्चो के साथ नेवता भोज में अतिरिक्त पोषण आहार प्रदान करने में सहयोग प्रदान करें। उक्त अवसर पर वृक्षमित्र एवं समस्त स्टाफ की ओर से एक वृक्ष आपके जन्मदिन के नाम भेंट किया गया। उक्त नेवता भोज में प्रधान पाठक श्रीमती महेश्वरी खरे, दुर्गा बारेकर , स्टाफ राजेश कुमार साहू, प्रीतीबाला सोनी,नीलू साहू,अरुणा चुरेन्द्र,रविचन्द सिन्हा शाला प्रबंधन समिति की ओर से श्री सन्तराम पोंगरा, पवन कुमार ठाकुर,डॉ रेमन अटल,हिंसा राम साहू,कृष्णा राम ठाकुर एवं रसोइया स्टाफ से रिवेन्द्र कुमार मसिया, महेश कुमार यादव, धनेश्वरी, वीणा आदि उपस्थित रहे।
Comments