सिनेमाघर में राम चरण की Game Changer का Sonu Sood की फतेह से टक्कर, कतार में 5 अन्य फिल्में भी शामिल

सिनेमाघर में राम चरण की Game Changer का Sonu Sood की फतेह से टक्कर, कतार में 5 अन्य फिल्में भी शामिल

नई दिल्ली। साल 2025 बॉलीवुड फिल्मों के लिहाज से एक अच्छा साल होने वाला है। इस साल की शुरुआत में ही गेम चेंजर (Game Changer), स्काई फोर्स (Sky Force), वॉर 2 (War 2) और देवा (Deva) जैसी फिल्में रिलीज होंगी। इस हिसाब से फैंस के पास मनोरंजन के नाम पर पूरा आरडीएक्स है।

ये जवानी है दीवानी को किया गया री रिलीज

वहीं इस साल की शुरुआत रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर ये जवानी है दीवानी की री रिलीज के साथ हो चुकी है। री रिलीज के समय भी फिल्म को ब्लॉकबस्टर रिस्पॉन्स मिला है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह नए साल की पहली हिट फिल्म बनकर छा जाएगी।

छुट्टी की वजह से एक साथ रिलीज होंगी कई फिल्में

जी हां, अगले सप्ताह 9 जनवरी से 14 जनवरी के बीच 14 फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसका एक मुख्य कारण ये भी है कि साउथ और नॉर्थ में ये समय छुट्टियों का होता है।

10 जनवरी, 2025 को राम चरण की गेम चेंजर जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। इस फिल्म को एस शंकर ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा सोनू सूद की फतेह भी 10 जनवरी, 2025 को बड़े पर्दे पर छा जाने के लिए तैयार है। आज हम आपको मलयालम, तमिल और तेलुगु से उन 10 फिल्मों के बारे बताएंगे जोकि 10 जनवरी को ही रिलीज होने वाली हैं।

फतेह (हिन्दी)

फतेह एक अपकमिंग एक्शन फिल्म है जिसमें सोनू सूद मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सोनू इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर भी हैं। फिल्म को शक्ति सागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज , विजय राज , नसीरुद्दीन शाह और दिव्येंदु भट्टाचार्य भी हैं।

संतोष (हिन्दी)

शहाना गोस्वामी-स्टारर 'संतोष' 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। संतोष' का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी हो चुका है। इसकी कहानी लोगों को खूब पसंद आई थी। इसे पहले ब्रिटेन में रिलीज किया जा चुका है। फिल्म का निर्देशन संध्या सूरी ने किया है।

गेम चेंजर (तेलुगु)

2K लव स्टोरी (तमिल)

2K लव स्टोरी तमिल भाषा की एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे सुसेनथिरन ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में मीनाक्षी गोविंदराजन के साथ मुख्य भूमिका में जगवीर नाम से एक नए कलाकार को मौका दिया गया है। इसके अलावा बाला सरवनन, एंटनी भाग्यराज, जयप्रकाश और विनोदिनी वैद्यनाथन को सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर देखा जाएगा।

एन्नु स्वंथम पुण्यलान (मलयालम)

एन्नु स्वंथम पुण्यलान एक मिस्ट्री कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है। इसमें अर्जुन अशोकन, अनास्वरा राजन और बालू वर्गीस मुख्य भूमिका में हैं। मुख्य कलाकारों के अलावा, फिल्म में अल्ताफ सलीम, विनीत विश्वम, रेन्जी पणिक्कर और बैजू संतोष भी हैं।

डेन ऑफ थीव्स: पन्टेरा (अंग्रेजी) 

डेन ऑफ थीव्स: पन्टेरा एक आगामी अमेरिकी एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म है जिसे क्रिश्चियन गुडेगास्ट ने लिखा और डायरेक्ट किया है। यह फिल्म साल 2018 की फिल्म डेन ऑफ थीव्स का सीक्वल है। इसमें जेरार्ड बटलर, ओ'शे जैक्सन जूनियर (O'Shea Jackson Jr) और मीडो विलियम्स फिर से मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments