प्रयागराज के कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

प्रयागराज के कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से एक बड़ी खबर है। यहां एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसने प्रयागराज के कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस युवक की पहचान आयुष कुमार जायसवाल के रूप में हुई है। आयुष ने 'नासिर पठान' के नाम से कुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। 

क्या है पूरा मामला?

यूपी पुलिस ने पूर्णिया के भवानीपुर से आयुष को गिरफ्तार किया है। यूपी पुलिस ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज पंचायत के वार्ड 4 में छापेमारी करते हुए धमकी देनेवाले युवक आयुष कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक आयुष कुमार जायसवाल ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर नासिर पठान के नाम से कुंभ मेले को उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद से यूपी पुलिस धमकी देने वाले युवक की गिरफ्तारी की कोशिश में लग गई थी।

सामने आया पुलिस का बयान

भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आयुष कुमार जायसवाल को यूपी पुलिस गिरफ्तार करते हुए अपने साथ लेकर चली गई। सोशल मीडिया पर नासिर पठान बनकर कुम्भ मेले को उड़ाने की धमकी देने वाला आयुष कुमार जायसवाल काफी शातिर दिमाग का बताया जा रहा है। गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल शहीदगंज पंचायत अंतर्गत वार्ड 4 निवासी जय किशोर जायसवाल का पुत्र है। गिरफ्तारी के बाद से भवानीपुर पुलिस सहित धमदाहा अनुमंडल की पुलिस आयुष कुमार जायसवाल के संबंध में काफी गहराई से जांच में जुटी हुई है। पुलिस आयुष कुमार जायसवाल के संबंधों के बारे में भी काफी गहराई से जांच में जुट गई है । 

बता दें कि 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर नासिर पठान नाम से कुंभ मेले में बम ब्लास्ट कर मेले को उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद प्रयागराज पुलिस के द्वारा धमकी देनेवाले युवक के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर कई स्तर से आईडी और आईडी चलानेवाले के संबंध में जांच शुरू की गई थी। प्रयागराज से आई पुलिस टीम के अधिकारियों ने भवानीपुर पुलिस के सहयोग से शनिवार को शहीदगंज में छापेमारी करते हुए धमकी देनेवाले युवक को गिरफ्तार करते हुए उसे अपने साथ लेकर चली गई।

बीते 31 दिसंबर को धमकी देने के बाद आयुष कुमार जायसवाल नेपाल चला गया था। आयुष जायसवाल के साथ और कौन-कौन लोग नेपाल गए थे, पुलिस इसका पता लगाने का काम भी कर रही है। पुलिस इस बात का पता भी लगाने में जुट गई है कि आयुष जायसवाल नेपाल में कहां और क्यों गया था?  वह नेपाल में किन-किन लोगों से मिला था? पुलिस इसका भी पता लगाने में जुट गई है। 

पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि प्रयागराज में कुंभ मेले में बम ब्लास्ट कर मेले को उड़ाने की धमकी देने के मामले में आयुष जायसवाल को यूपी पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है। गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जांच की जाएगी। फेक आईडी बनाकर कुंभ मेले को उड़ाने की धमकी देने को लेकर उसके खिलाफ यूपी पुलिस के द्वारा मामला दर्ज किया गया था।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments