राजनांदगांव : समीपस्थ ग्राम पार्रीखुर्द में छात्र संघ क्रीड मंडल द्वारा 28 दिसंबर को एक दिवसीय रात्रिकालिन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में कई नामी टीमों ने भाग लेकर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह में बतौर अतिथि में रूप में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा हुए। टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि आज के समय में बच्चों व युवा पीढ़ी को आगे लाने व प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए जो इस तरह का आयोजन किया जाता है वह सराहनीय कदम है। जीवन में खेल का होना बहुत जरूरी है क्योंकि खेल जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
कबड्डी खेल में शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है, वहीं आयोजन समिति को खेल स्पर्धा के लिए बधाई देता हूं। आयोजित रात्रिकालिन कबड्डी मैच रोमांचक से भरा रहा जहां खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान प्रमुख रूप से पार्षद मनीष साहू, सरपंच बुद्धेश्वर साहू, थानूराम साहू, हीरालाल साहू, डीलूराम साहू, भीनूराम साहू, ठाकुरराम निषाद, तोरणदास साहू, डागेश्वर निषाद, उज्जवल निषाद, तरूण निषाद, उमेश निषाद, विक्की, मनीष, दानेश्वर यादव, परवीन, गोपाल निषाद, ईश्वर निषाद, डीकू पटेल, पिंटू, हिरेन्द्र महार, नीलकमल, लखन पटेल, टिकेश्वर, नीरज, प्रहलाद, नीलकंठ, खिलेन्द्र, खिलेश्वर, धरम साहू, इंद्रकुमार पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Comments