परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव प्रवास पर तेलंगाना राज्य पहुंचे। जहां हैदराबाद एयरपोर्ट एयरपोर्ट पर आदिवासी कांग्रेस की ओर से प्रदेश संयोजक गणेश राठौर ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
वहीं तेलंगाना राज्य में आदिवासी कांग्रेस द्वारा आयोजित आदिवासी सशक्तिकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। जहां देश भर से पहुंचे आदिवासी कांग्रेस के विधायक, सांसद, एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ आदिवासी कांग्रेस के पदाधिकारी भी शामिल हुए हैं। जहां एक सप्ताह के प्रशिक्षण के दौरान आदिवासियों के सशक्तिकरण हेतु विचार मंथन कर वृहद रुपरेखा तैयार की जायेगी।
विधायक जनक ध्रुव बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक के साथ छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भी हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्य के साथ वे आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष पद के कार्य को भी बखूबी निभाते हैं और इसी क्रम में वे छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों में भी कार्यकम में पहुंच कर शामिल होते हुए अपनी जिम्मेदारी को निभाते हैं और इसी क्रम में वे तेलंगाना राज्य पहुंच कर कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।
Comments