क्यों एक शख्स ने तय किया 14000 किलोमीटर का सफर, यात्रा के पीछे क्या था मकसद..

क्यों एक शख्स ने तय किया 14000 किलोमीटर का सफर, यात्रा के पीछे क्या था मकसद..

एक शख्स ने मंगोलिया से ब्रिटेन तक का सफर साइकिल से तय करके पूरी दुनिया को चौंका दिया है. शख्स ने मई 2023 में अपनी यात्रा शुरू की थी. शख्स का कहना है कि उसने बचपन में अपनी मां से एक वादा किया था, जो पूरा हो गया है. जानिए क्या है पूरा माजरा?

फुटबॉल एक ऐसा खेल है, जिसके दुनिया भर में करोड़ों प्रशंसक हैं. वहीं, इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के प्रति प्रशंसकों की दीवानगी और समर्पण की कोई सीमा नहीं है. हाल ही में मैनचेस्टर यूनाइटेड के एक जबरा फैन ओचिरवानी बैटबोल्ड (Ochirvaani Batbold) ने यह साबित कर दिखाया, जिसने अपने पसंदीदा क्लब का मैच देखने के लिए मंगोलिया से ब्रिटेन तक 14,000 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय किया।

हालांकि, 26 वर्षीय बैटबोल्ड की इस साइकिल यात्रा के पीछे केवल एक फुटबॉल मैच का जुनून नहीं था, बल्कि यह एक पर्सनल मिशन भी था. दरअसल, उन्होंने बचपन में अपनी मां से वादा किया था कि वह उन्हें एक दिन मैनचेस्टर यूनाइटेड का मैच दिखाने के लिए ले जाएंगे और उन्होंने यह करके दिखा दिया. बैटबोल्ड ने 5 मई 2023 में मंगोलिया से अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी और उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, ईरान, तुर्की, बुल्गारिया, उत्तरी मैसेडोनिया, कोसोवो, सर्बिया, हंगरी, ऑस्ट्रिया, जर्मनी और फ्रांस से होते हुए ब्रिटेन के मैनचेस्टर पहुंचे।

उन्होंने एक्स पर फुटबॉल मैच के दौरान अपनी मां के साथी खींची गई एक तस्वीर शेयर कर लिखा, मैंने ओल्ड ट्रैफोर्ड में अपना पहला मैच देखने के लिए मंगोलिया से मैनचेस्टर तक का पूरा सफर साइकिल से तय किया. उन्होंने आगे कहा कि यह इस बात का सबूत है कि मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड से कितना प्यार करता हु।

बैटबोल्ड ने 2010 से क्लब को सपोर्ट करना शुरू किया था. पहला यादगार मैच लिवरपूल के खिलाफ था, जो सितंबर महीने में हुआ था. इस मुकाबले में दिमितार बरबातोव ने 3-2 की जीत में हैट्रिक बनाई थी. इस जबरा फैन ने क्लब को एक लेटर लिखा, मैनचेस्टर मेरी फेवरेट टीम है और मैं घर (मंगोलिया) से मैनचेस्टर के लिए साइकिल पर निकल चुका हूं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments