पतंजलि योगपीठ के 31 वां स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन 

पतंजलि योगपीठ के 31 वां स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन 

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा  :  भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि परिवार के 31वें स्थापना के अवसर पर  पतंजलि योग समिति के पांचों इकाई द्वारा ग्राम लोहझर में यज्ञ का आयोजन कर मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  पतंजलि भारत युवा सोशल मीडिया के  राज्य प्रभारी योगाचार्य मिथलेश सिन्हा ने सेवा, साधना एवं संघर्ष के गौरवशाली संगठन का 31 वर्ष पूरा हो गया है। भारतीय संस्कृति की प्राचीनतम धरोहर योग प्राणायाम के द्वारा भूमि को गौरवशाली परंपरा को पुन: उजागर करने के लिए पतंजलि योग पीठ की स्थापना की गई थी। बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण ने 5 जनवरी 1995 को स्थापना की थी। पतंजलि योग पीठ की स्थापना के बाद 5 हजार साल पुरानी योग विद्या को गांव-गांव और विकसित देशों के नागरिकों के बीच लोकप्रिय बनाने का काम किया गया। शून्य से शिखर तक पहुंचने की यात्रा है पतंजलि ।

31 वर्ष में पतंजलि योगपीठ ने आयुर्वेद, पंचकर्म, नेचुरोपैथी, स्वदेशी, वैदिक संस्कृति, गौ सेवा,भारतीय शिक्षा बोर्ड द्वारा देश की सेवा मे समर्पित किया है। पतंजलि योग समिति के जिला महामंत्री शंकर यदु ने कहा कि पतंजलि योगपीठ दुखी ,पीड़ित जनो के लिए वरदान है, पतंजलि वेलनेस एवं निरामय में असाध्य रोगी ठीक होते हैं। योग समिति जिला गरियाबंद के कार्यकारणी सदस्य देवनारायण यदु ने बताया कि लाखों रोगी हर वर्ष योग ग्राम में असाध्य रोगों से अपना जीवन बचा रहे हैं। जिला में भारत स्वाभिमान न्यास जिला संरक्षक यशवन्त यादव जी,पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी अर्जुनधनंजय सिन्हा, भारत स्वाभिमान न्यास जिला प्रभारी संतराम कंवर, योग प्रचारक गणेश आजाद,शीतल ध्रुव,गोविंदा नेताम, ईश्वर यदु,हीरालाल साहू, मनहरण पटेल, होरीलाल साहू, आदि के द्वारा निरंतर संगठन के कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। कार्यक्रम में हेमलाल पटेल,भोज पटेल,धनीराम यदु, तुलसी राम यदु, श्यामलाल पटेल,केदार, पुराणिक, , गणेश यादव, लुभावना ,आकांशा,पलक, भाव्या,अंतरा,युवराज साहू, यमुना पटेल,ममता यदु,रम्भा यदु,चंद्रिका पटेल,हुबलाल पटेल एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments