पीएम के आरोपों पर केजरीवाल का पलटवार बोले- हम पर चाहे अत्याचार हों लेकिन...

पीएम के आरोपों पर केजरीवाल का पलटवार बोले- हम पर चाहे अत्याचार हों लेकिन...

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी के आरोपों पर पलटवार किया। केजरीवाल दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन के विस्तार कार्यक्रम में पहुंचे थे। जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मैजेंटा लाइन का विस्तार हुआ है। इस मौके पर केजरीवाल ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि इस मेट्रो लाइन का उद्घाटन उन लोगों को करारा जवाब है, जो कहते हैं कि दिल्ली सरकार दिल्ली से बाहर के लोगों के लिए काम नहीं करती है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल और केवल दिल्ली के लोगों के लिए काम करती है। हमारी पार्टी के शीर्ष नेताओं को जेल भेज दिया। हमलोगों पर इतने अत्याचार किया लेकिन हमने अपने ऊपर अत्याचार को मुद्दा नहीं बनाया। अगर हम अपने ऊपर अत्याचार को दिल पर ले लेते तो आज दिल्ली के मेट्रो की नई लाइन का उद्घाटन नहीं होता। हमने कहा कि ये चाहे जितने अत्याचार कर लें लेकिन दिल्ली के विकास का काम नहीं रुकना चाहिए। प्रधानमंत्री जी हर रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहे हैं, दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं। दिल्ली के लोग चुनाव में बीजेपी को इस अपमान का जवाब देंगे।

दिल्ली के किसानों का मुद्दा उठाया

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में किसानों का मुद्दा भी उठाया और कहा कि बीजेपी ने 2020 में अपने संकल्प पत्र में कई वादे किए थे, जो अब तक पूरे नहीं हुए हैं। केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली आधा राज्य है, जहां आधी सरकार आम आदमी पार्टी की है और आधी सरकार केंद्र की है। उन्होंने आरोप लगाए कि केंद्र सरकार के कारण दिल्ली का विकास रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि अगली बार जब पीएम मोदी दिल्ली में बोलें तो उन्हें किसानों के मुद्दे पर भी कुछ बोलना चाहिए।

पीएम मोदी ने क्या कहा था?

  • पीएम मोदी ने रविवार सुबह कहा ‘‘बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी ‘आप-दा’ से कम नहीं है। यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है। इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है- ‘आप-दा’ नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे।’’ प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से कहा कि दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए वह भाजपा को अवसर दें क्योंकि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी ही राजधानी का विकास कर सकती है। 
  • मोदी ने कहा कि जिस ‘आप-दा’ सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई दृष्टिकोण न हो और जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वह दिल्ली के लोगों का विकास नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि आज भी दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं, वह केंद्र की भाजपा सरकार ही कर रही है। आप-दा वालों के काम का कोई हिसाब नहीं है, लेकिन इनके कारनामे बेहिसाब हैं। ये तब होता है जब नीयत में खोट होता है और जनता के प्रति निष्ठा नहीं होती है। ये ‘आप-दा’ वाले दिल्ली चुनाव में अपनी हार सामने देखकर बौखला गए हैं, झूठ फैला रहे हैं।’’
  • मोदी ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार झूठे आरोप लगाती है कि केंद्र सरकार उसे काम नहीं करने देती है या फिर केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती है। उन्होंने कहा, ‘‘ये कितने बड़े झूठे हैं, इसका उदाहरण इनका शीशमहल है। आज ही एक बड़े अखबार ने सीएजी रिपोर्ट के आधार पर शीशमहल पर हुए खर्च का खुलासा किया है। जब दिल्ली के लोग कोरोना से जूझ रहे थे, तब दिल्ली के लोग ऑक्सीजन और दवाओं के लिए भटक रहे थे, तब इन लोगों का पूरा फोकस अपना शीशमहल बनवाने पर था।’’ मोदी ने कहा, ‘‘इन्होंने शीशमहल का भारी भरकम बजट बनाया। यही इनकी सच्चाई है, इन्हें दिल्ली के लोगों की कोई परवाह नहीं है।’’ 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments