गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कलेक्टर दीपक सोनी ने रविवार को बलौदाबाजार स्थित नवीन क़ृषि उपज मंडी एवं लाहोद उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने समर्थन मूल्य में धान खरीदी अंतर्गत अब तक की खरीदी, किसानों की संख्या, धान उठाव, प्रति क्विंटल वजन आदि की जानकारी प्रबंधको से ली और मिलरो के द्वारा धान उठाव में तेजी लाने सहित हमालों को शासन द्वारा निर्धारित पारिश्रमिक भुगतान के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नवीन क़ृषि उपज मंडी में वजन कर रखे गए धान को इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से वजन करवाकर जांच किया और निर्धारित मात्रा से अधिक धान नहीं लेने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां मौजूद हमालों से पारिश्रमिक भुगतान एवं अन्य समस्याओं के बारे में पूछ- ताछ की। इसीतरह उपार्जन केंद्र लाहोद में कलेक्टर ने पंजियों में प्रविष्टियों का अवलोकन करने के साथ ही धान खरीदी, धान उठाव ,रकबा समर्पण एवं धान रखने के स्थान आदि की जानकारी ली।
अब तक 588728 मेट्रिक टन धान खरीदी - 15 नवम्बर 2024 से शुरू हुए समर्थन मूल्य में धान खरीदी अंतर्गत 4 जनवरी 3025 तक जिले में128140किसानों से 588728 मेट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है जिसके एवज में किसानों को 1354 करोड़ रुपये का भुगतान जिला सहकारी बैंक के द्वारा किया गया है।वहीं उपार्जन केंद्रों से 13700 मेट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।
गौरतलब है कि जिले में 1 लाख 67 हज़ार 787 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है। जिले की 129 समितियों के 166 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से उनका धान खरीदा जाएगा।
इस दौरान खाद्य अधिकारी विजय किरण, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी जी. एन. साहु सहित सहकारिता विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
Comments