गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में साथी परियोजना अन्तर्गत साथी बाजार स्थापना हेतु जिला प्रबंधन समिति एवं चेम्बर ऑफ कामर्स की सदस्यों की बैठक जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई। बैठक में अधिकारी फीफा नाफेड मनीष साहा ने बताया कि साथी परियोजना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर कृषि संबंधी बाजार उपलब्ध कराना,जिससे किसान, कृषक उत्पादक संगठन, स्व सहायता समूह एवं स्थानीय व्यापारी लाभान्वित हो सकें। साथी बाजार के माध्यम से सामान्य सुविधा केन्द्र बनाकर आत्म निर्भर भारत के लक्ष्य की प्राप्ति "मेक इन इंडिया" को प्रोत्साहन एवं स्वरोजगार के द्वारा महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से लखपति दीदी परियोजना को प्रोत्साहित किया जाना है। प्रत्येक जिले में चयनित प्रमुख स्थान पर साथी बाजार स्थापित किया जायेगा जहाँ उद्यमिता के विकास एवं समृद्धि के लिए एम.एस.एम.ई. / स्टार्टअप / एफ.पी.ओ. को शून्य किराये की लागत पर जगह प्रदान किया जावेगा। साथी बाजार में छोटे एवं बड़े कोल्ड स्टोरेज स्थापित किये जाऐंगे। साथ ही एग्रीमॉल के माध्यम से कृषकों को गुणवत्तापूर्ण आदान सामग्री उचित मूल्य पर प्राप्त होगा। स्थानीय उद्योगों को कम कमीशन पर व्यवसाय हेतु अवसर उपलब्ध कराया जायेगा। साथी बाजार का मुख्य घटक अपना मण्डी, कॉमन फेसिलिटी सेन्टर, सुपर मार्केट, फूड जोन, गेमिंग जोन आदि है।
व्यापारियों हेतु कुल 140 दुकान प्रस्तावित है, जिसमें से 25 प्रतिशत एफ.पी.ओ./एस.एच.जी. हेतु आरक्षित होगा। दुकानें आवश्यकतानुसार अलग-अलग आकार के होंगे, जिसे 15 वर्ष के अनुबंध के साथ प्रदाय किया जावेगा। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में वर्तमान में दाऊ कल्याण सिंह कृषि महाविद्यालय,भाटापारा के सामने 5 एकड़ भूमि साथी बाजार हेतु प्रस्तावित है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने भी सभी व्यापारियों को परियोजना का मुख्य उद्देश्य की जानकारी दी। व्यापारियों को साथी परियोजना से जोड़कर साथी बाजार में निवेश एवं नये स्टार्टअप शुरू करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कलेक्टर के द्वारा साथी बाजार में सुगम व्यापार हेतु किसी भी प्रकार की परिवर्तन की स्थिति में आवश्यक सुझाव हेतु चर्चा किया गया। इसके साथ ही साथी बाजार से स्थानीय किसानों सहित व्यापारियों को फायदा मिलने एवं किसानों की आय दुगनी करने में मदद मिलने की बात कही। चेम्बर ऑफ कामर्स के जिलाध्यक्ष श्री जुगल भट्टर के द्वारा साथी बाजार स्थापना एवं क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक सुझाव कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसमें थोक व्यापार हेतु ज्यादा जगह की आवश्यकता, भण्डारण, पार्किंग, आवागमन एवं अन्य सुविधाओं हेतु साथी बाजार के क्षेत्र विस्तार संबंधी सुझाव दिया गया। कलेक्टर श्री सोनी के द्वारा साथी बाजार के संबंध में सभी आवश्यक सुझाव चेम्बर ऑफ कामर्स के द्वारा पत्र के माध्यम से चाही गई है, जिसे जिला प्रबंधन समिति के समक्ष प्रस्तुत कर निराकरण किया जायेगा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल,राज्य प्रमुख साथी परियोजना अनुराग लाल, उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक,वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र,भाटापारा डॉ. अंगद सिंह राजपूत, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष (केट) वासु माखीजा,जिले के सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।
Comments