भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने दिया प्रियंका गाँधी को लेकर विवादास्पद बयान, मचा बवाल तो मांग ली माफी

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने दिया प्रियंका गाँधी को लेकर विवादास्पद बयान, मचा बवाल तो मांग ली माफी

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी जारी है और आरोप प्रत्यारोप की सियासत भी तेज है। इस बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कह दिया कि प्रियंका की गालों की तरह दिल्ली की सड़कें बनवाएंगे। उनके इस बयान पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई। इसके बाद अपने बयान पर खेद जताते हुए बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि मेरा मकसद किसी को अपमानित करना नहीं था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि उनके बयान पर कुछ लोग सियासी फायदा लेने की कोशिश कर रहे हैं।

बिधूड़ी ने मांगी माफी

दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिये गये बयान पर कुछ लोग गलत धारणा से राजनैतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे है। मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था। परंतु फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हू।"

रमेश बिधूड़ी का बयान

 

लालू यादव के बयान की दिला दी याद

कभी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी पटना की सड़कों को हेमा मालिनी की गाल की तरह बनाने का वादा किया था। बिधूड़ी के बयान ने लालू के मजाकिया अंदाज की याद दिला दी। उस समय भी लालू के इस बयान पर खूब विवाद हुआ था लेकिन लालू यादव अपनी मसखरी के लिए जाने जाते हैं तो हेमा मालिनी ने भी बुरा नहीं माना था। 

कांग्रेस और आप ने बिधूड़ी को महिला विरोधी बताया
रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी पर दिए बयान को लेकर दिल्ली में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बिधूड़ी को महिला विरोधी बताया और साथ ही कांग्रेस ने रमेश बिधूड़ी का पुतला भी फूंका। 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments