गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया

गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया

पटना: गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पटना पुलिस ने गांधी मैदान में उस जगह को खाली कराया, जहां जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे।

थप्पड़ मारने का आरोप

इस संबंध में जन सुराज की ओर से जारी प्रेस रिलीज की गई है। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पुलिस जबरन प्रशांत किशोर को उठा कर अस्पताल ले गई। जनसुराज पार्टी के प्रेस रिलीज के अनुसार पुलिस ने उन्हें थप्पड़ भी मारा है। पुलिस प्रशांत किशोर को लेकर एम्स गई है। 

गांधी मैदान में जाने पर रोक

इसके अलावा पटना पुलिस ने गांधी मैदान से निकलने वाले वाहनों की जांच की, जहां जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे। प्रशांत किशोर को पुलिस AIIMS लेकर गई है। उन्हें सभी लोगों से अलग कर दिया गया है। प्रशांत किशोर ने किसी भी तरह का इलाज कराने से मना कर दिया है और अपना अनशन जारी रखा है। पुलिस ने गांधी मैदान में किसी के भी जाने पर रोक लगा दी है।

कार्यकर्ताओं को अज्ञात जगह ले गई पुलिस

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में जन सुराज ने भी इसकी जानकारी दी है। एक्स पर पोस्ट में लिखा है, "नीतीश कुमार की कायरता देखिए, उनकी पुलिस ने पिछले 5 दिनों से ध्वस्त शिक्षा और भ्रष्ट परीक्षा के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को रात 4 बजे जबरन हिरासत में लिया। साथ में बैठे हजारों युवाओं को अज्ञात जगह पर ले गयी।"

हाईकोर्ट जाएंगे प्रशांत किशोर

हिरासत में लिए जाने से पहले जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, "हमारे लिए ये निर्णय का कोई विषय ही नहीं है कि हम इसे (विरोध प्रदर्शन को) जारी रखेंगे या नहीं। हम अभी जो कर रहे हैं वो करते रहेंगे, इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा।" BPSC प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचने पर उन्होंने कहा, "मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। हम (जन सुराज पार्टी) हाई कोर्ट में 7 तारीख को याचिका दर्ज करेंगे। हमने जो कहा था उस हिसाब से लीगल तरीके से हम अपनी मांग जारी रखेंगे।"

 

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments