सक्ती : भाजपा सक्ती जिलाध्यक्ष बनाए गए टिकेश्वर गभैल ,गहमागहमी के बाद आज आखिरकार वो घड़ी आ गई जब भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में भाजपा कार्यालय सक्ती में जिलाध्यक्ष का नाम की घोषणा की गई। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 20 के सदस्य, जिला महामंत्री भाजपा, पूर्व जिला महामंत्री भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जैसे पदों का दायित्व संभाल चुके।
युवा टिकेश्वर गभैल (टिक्कू) को भाजपा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है उनके जिलाध्यक्ष बनने से निश्चित ही पार्टी में मजबूती आएगी। किसान नेता प्रीतम सिंह गबेल के भतीजे होने के साथ- साथ ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखते है टिकेश्वर गभैल ।
Comments