विधायक ईश्वर साहू ने नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू को दी बधाई 

विधायक ईश्वर साहू ने नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू को दी बधाई 

 


बेमेतरा  : जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आज संगठन चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई है जिसमे चुनाव अधिकारी के रूप में प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा पहुचे हुए थे l जिन्होंने भाजपा के कार्यालय में सर्वसम्मति से अजय साहू को नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भाजपा कार्यालय में पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और आतिशबाजी के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। विधायक ईश्वर साहू ने अजय साहू की नियुक्ति को संगठन के लिए उचित निर्णय बताया, उनकी नेतृत्व क्षमता और संगठनात्मक अनुभव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।आगे उन्होंने कहा की भाजपा की शीर्ष नेतृत्व आज एक छोटे से किसान पुत्र जमीनी स्तर में पार्टी की काम करने वाले अजय साहू को भाजपा जिलाध्यक्ष नियुक्त कर आज एक अच्छा सन्देश दिया है l भारतीय जनता पार्टी सदैव कार्यकर्ताओ की मेहनत को ख्याल रखने वाली पार्टी  है कहा और आज उसी का परिणाम है जब बेमेतरा के एक छोटे से जमीनी स्तर के कार्यकर्त्ता को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गई है l मुझे विश्वास है आगामी होने वाले नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है और आगामी इन पांच सालो में नवनिर्वाचित युवा जिलाध्यक्ष अपनी संगठनात्मक नेतृत्व को निर्वहन कर संगठन को मजबूती प्रदान कर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी से निर्वहन करेंगे l इस दौरान चुनाव अधिकारी और प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल, पूर्व संसदीय सचिव लाफचंद बाफना, ओमप्रकाश जोशी, राजेंद्र शर्मा,विजय सिन्हा, सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे l






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments