परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत का 57वाँ प्रांत अधिवेशन 3 से 5 जनवरी 2025 को संस्कारधानी राजनांदगांव में आयोजित किया गया था। अंतिम दिवस प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये कुछ कार्यकर्ताओं को नए दायित्व सौंपे गए। जिनमें छुरा के निवासी भिषेक पांडेय को महासमुंद विभाग संयोजक का नवीन दायित्व दिया गया। वहीं 2019 में विद्यार्थी परिषद के संपर्क में आए भिषेक ने पूर्व में छुरा नगर मंत्री तत्पश्चात 2 वर्ष पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में बिलासपुर, तखतपुर तथा कांकेर में विस्तारक के रूप में संगठन कार्य किया लगातार कई वर्षों से छात्रों के अधिकार की लड़ाई लड़े पूर्व में प्रदेश सेवा कार्य सह संयोजक के दायित्व का निर्वहन किए। तत्पश्चात अधिवेशन में उन्हें महासमुंद विभाग संयोजक का दायित्व सौंपा गया महासमुंद विभाग के अंतर्गत गरियाबंद, धमतरी और महासमुंद जिले आते है।
इसी के साथ गोहरापदर के कार्यकर्ता क्षितिज नारायण तिवारी को गरियाबंद का जिला संयोजक बनाया गया, क्षितिज पूर्व में गोहरापदर के नगर मंत्री रहे है । भिषेक पांडेय ने कहा कि महासमुंद, धमतरी तथा गरियाबंद जिले के प्रत्येक विकासखंड तक पहुंच कर शैक्षणिक परिसर में व्याप्त समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करेंगे तथा छात्रहित को ध्यान रखते हुए कार्य करेंगे । नवीन दायित्व हेतु पूर्व जिला संयोजक अमन चंद्राकर, पार्षद भोलेशंकर जायसवाल, पार्षद थानसिंह निषाद, मानसिंह निषाद, खुशबु चंद्राकर, लीलाधर ध्रुव, मेषनंदन पांडेय, उज्ज्वल जैन, यामिनी चंद्राकर , कुलेश्वर सिन्हा, मनीष सारडा, महेंद्र द्विवेदी, परमेश्वर राजपूत, इमरान मेमन, तेजस्वी यादव, विकास ध्रुव,किशन सिन्हा आदि ने शुभकामनाएं दी।
Comments