मैटरनिटी ब्रेक के बाद 1000 करोड़ी फिल्म के पार्ट 2 पर काम कर सकती है दीपिका पादुकोण..

मैटरनिटी ब्रेक के बाद 1000 करोड़ी फिल्म के पार्ट 2 पर काम कर सकती है दीपिका पादुकोण..

दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर, 2024 को बेटी दुआ को जन्म दिया था. इस वक्त वो मैटरनिटी ब्रेक पर हैं. जिस फिल्म के लिए उन्होंने आखिरी बार शूटिंग की थी, वो है- सिंघम अगेन. 5 महीने से बेटी के साथ ही वक्त बिता रही हैं।

अक्सर फैमिली के साथ दिखाई देती हैं. पर फैन्स जानने का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर कब दीपिका पादुकोण वापसी करेंगी. अब उसपर अपडेट आ गया है. जल्द ही वो 1000 करोड़ी फिल्म के पार्ट 2 का शूट शुरू कर सकती हैं.

दीपिका पादुकोण साल 2024 में तीन फिल्मों में नजर आईं थी. पहली- फाइटर, दूसरी- कल्कि 2898 और तीसरी- सिंघम अगेन. प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. अब नाग अश्विन ने हिंट दिया है कि जल्द ही एक्ट्रेस फिल्म के सेट पर वापसी कर सकती हैं.

'कल्कि 2898 एडी' से वापसी करेंगी दीपिका?

नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का पार्ट 2 बनने जा रहा है. सेकंड पार्ट पहली वाली फिल्म से काफी अलग होगा. जहां पहले पार्ट में तीन अलग-अलग दुनिया को दिखाया गया था. इस वक्त मेकर्स प्लानिंग कर रहे हैं कि दूसरे पार्ट में किस दुनिया को लोगों को दिखाएंगे. इसी बीच हर कोई दीपिका पादुकोण की वापसी का इंतजार कर रहा है. बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपना जन्मदिन मनाया था. इस दौरान कल्कि 2898 एडी वालों ने एक स्पेशल वीडियो के साथ उन्हें विश किया था. इसके साथ एक लाइन लिखी गई- जल्द ही सेट पर मुलाकात होगी. इस लाइन ने फैन्स का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है।

दीपिका पादुकोण कब फिल्म का काम शुरू करेंगी, यह अबतक मेकर्स ने नहीं बताया है. लेकिन पार्ट 2 में वो कंफर्म दिखाई देने वाली हैं. दरअसल इस पिक्चर में उन्होंने सुमति का किरदार निभाया था. दरअसल सुमति भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि की मां हैं, जिसका रोल दीपिका पादुकोण निभा रही हैं. पहले पार्ट में दीपिका पादुकोण को प्रेग्नेंट दिखाया गया था. इस पार्ट में कल्कि का जन्म होगा. ऐसे में एक्ट्रेस तो कंफर्म दिखेंगी.

कब शुरू होगा काम?

फिल्म के प्रोड्यूर्स ने दीपिका पादुकोण की वापसी की डेट नहीं बताई है. लेकिन जल्द ही फिल्म पर काम शुरू होगा, जिसके बाद एक्ट्रेस को भी लौटना होगा. दरअसल पिक्चर का 30-35 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. यह शूट पहले पार्ट के साथ ही कर लिया गया था. मेकर्स इस पार्ट को पहले से ज्यादा ग्रैंड बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. जिसे बड़े लेवल पर रिलीज भी किया जाएगा. इसके बाद उनके खाते में कई फिल्में हैं.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments