भिलाई : मचांदुर चौकी अंतर्गत चिरंकुटी मड़ई मेले से लौट रहे युवक को डंपर ने चपेट में ले लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
उतई टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि घटना शनिवार व रविवार दरमियानी रात 12.45 बजे की है। मचांदुर निवासी अमन निषाद (21 वर्ष) उतई से चिरकुटी मड़ई मेला गया था। बाइक से घर लौट रहा था। पठानपारा मोड़ पर सामने से डंपर आ रहा था। सीधे उसी से टकरा गया। इस हादसे में अमन की मौत हो गई।
Comments