गरियाबंद नगर पालिका फिर से अनारक्षित, नगर अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार होंगे प्रबल दावेदार

गरियाबंद नगर पालिका फिर से अनारक्षित, नगर अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार होंगे प्रबल दावेदार

परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद  :प्रदेश के नगर निगम और नगर पालिका के लिए मंगलवार को राजधानी रायपुर से दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आरक्षण की कार्रवाई जारी है। इसमें नगर पालिका गरियाबंद अध्यक्ष एक बार फिर अनारक्षित हो गया है। अनारक्षित होने के बाद एक बार फिर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन चुनाव लड़ सकते है। सीधे चुनाव होने के चलते वर्तमान पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ही सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे है।

नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने भी फिर से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर कर दी है। चर्चा में नगर पालिका अध्यक्ष मेमन ने कहा की पार्टी और आम जनता ने पांच साल जनता की सेवा का अवसर दिया। फिर से पार्टी मौका देगी तो जरूर चुनाव लडूंगा। उन्होंने कहा की पांच साल मैंने पूरी निष्ठा और कर्तव्य के साथ आमजनों की सेवा की। नगर के विकास का हर संभव प्रयास किया है। नगर के सौंदर्यीकरण, मूलभूत सुविधाओं के विस्तार, डामरीकृत सड़क, पेयजल, विद्युतीकरण, पेवर ब्लॉक सहित हर योजना ओर विकास कार्य से आमजनों को लाभान्वित करने की कोशिश मैने की। नगर की जनता का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद भी मुझे मिला है। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी संगठन और हाई कमान ने अवसर दिया तो पूरी क्षमता के साथ चुनावी मैदान में उतरने तैयार हूं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments