परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव पिछले कुछ दिनों से कार्यक्रम के अवसर पर तेलंगाना प्रवास पर पहुंचे हुए हैं। जहां तीन दिनों तक आदिवासी कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए। वे बिन्द्रानवागढ़ विधायक के साथ आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी भी निभाते हैं। वहीं आज हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय के आदिवासी छात्र छात्राओं से उन्होंने भेंट मुलाकात की। वहीं छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हुए अपने जीवन का निर्धारित लक्ष्य तक पहुंच कर एक सफल व्यक्ति बनने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, वहीं आज शाम को तेलंगाना से रवाना होकर देर रात तक रायपुर पहुंचेंगे।
Comments