छत्तीषगढ़ मीडिया एसोसिएसन के रायपुर संभागाध्यक्ष परमेश्वर राजपूत ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

छत्तीषगढ़ मीडिया एसोसिएसन के रायपुर संभागाध्यक्ष परमेश्वर राजपूत ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा: नगर के निजी कचना धुरुवा महाविद्यालय में गत दिवस त्रिदिवसीय  वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रबंध समिति एवं प्राचार्य डी.के.साहू की उपस्थिति में छत्तीषगढ़ मीडिया एसोसिएशन के रायपुर संभाग अध्यक्ष परमेश्वर राजपूत ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का तिलक दे ,वीसील बजाकर क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।क्रीड़ा प्रभारी तरुण निर्मलकर के दिशा निर्देशन में महिला एवं पुरुष वर्ग दौड़, कबड्डी, लंम्बी कूद, ब्वॉलीबाल, शतरंज, बैडमिंटन, व्यंजन,मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिताआयोजित किये। जिसमें महिला वर्ग 100 मीटर ,200 मीटर,400 मीटर दौड़ में डी. एल.एड की छात्रा कु. राधिका ने प्रथम स्थान बनाई,वही 100में किरण द्वितीय एवं वनिका ठाकुर तृतीय स्थान रही,200 मीटर मे बी.ए भाग दो से डुमेश्वरी व रतनी तृतीय स्थान रही ।वही 400 मीटर में दुगेश्वरी द्वितीय रही।पुरुष वर्ग से 100 मीटर क्रमशः त्रिलोकी, विशाल  रात्रे ,अभय,200मीटर में गजराज,विशाल,त्रिलोकी,400 मीटर मेंविशाल,त्रिलोकी,गजराज प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान लिए।

कबड्डी में महिला वर्ग से बी.भाग दो प्रथम एवं बी.ए भाग-1द्वितीय, पुरुष वर्ग से बीए भाग-1 की दोनों टीमें प्रथम व द्वितीय रहे। लंबी कूद महिला वर्ग कला संकाय खेमिन पटेल,उर्वशी ठाकुर, क्रमशः प्रथम द्वितीय डी. एल.एड की ललिता ठाकुर तृतीय पुरुष वर्ग में कला संकाय से गजराज प्रथम, डी. एल.एड ऋषभ दिवान द्वितीय ,रोशन तृतीय, व्हालीबाल पुरुष वर्ग डी. एल.एड प्रथम ,कला संकाय द्वितीय, शतरंज महिला वर्ग कला संकाय गुनिता प्रथम,डी. एल.एड ममता निषाद द्वितीय, पुरुष वर्ग डी एल एड से भोमेश प्रथम,शिव कुमार निराला द्वितीय,बैडमिन्टन पुरुष वर्ग ऋषभ दिवान प्रथम, नूतन साहू द्वितीय,महिला वर्ग कला संकाय मेधा ध्रुव प्रथम , उर्वशी ठाकुर द्वितीय, वही व्यंजन प्रतियोगिता में सोनिया प्रथम,सुमन द्वितीय,अंजलि तृतीय एवं मेहंदी लगावो प्रतियोगिता में निधि,चित्तरूपा,ज्योति ध्रुव क्रमशः प्रथम,द्वितीय,एवं तृतीय स्थान पर रही। साथ ही महाविद्यालय के होनहार छात्र-छात्राये जोउत्कृष्ट खेल प्रतिभा,एवं कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड मैडल लेकर आये  समस्त प्रतिभावान विद्यार्थियों का 10 जनवरी 2025 शुक्रवार को महाविद्यालय की उन्नीसवाँ वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथी विन्द्रनावगढ़ विधायक जनक राम ध्रुव के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उक्त जानकारी कार्यक्रम अधिकारी आर.आर.कुर्रे ने दिए।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments