सोमनाथ ISRO प्रमुख होंगे सेवानिवृत, कौन होगा इसके बाद जो इसरो को आगे गति प्रदान करेंगे.. सरकार ने जारी किए नियुक्ति आदेश..

सोमनाथ ISRO प्रमुख होंगे सेवानिवृत, कौन होगा इसके बाद जो इसरो को आगे गति प्रदान करेंगे.. सरकार ने जारी किए नियुक्ति आदेश..

नई दिल्ली: वरिष्ठ अंतरिक्ष विज्ञानी और क्रायोजनिक इंजन के विशेषज्ञ वी नारायणन इसरो के नए प्रमुख होंगे। नारायणन इसरो के मौजूदा प्रमुख एस सोमनाथ का स्थान लेंगे। सोमनाथ 14 जनवरी को दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

नारायणन अभी यहां कर कर रहें हैं काम

सोमनाथ ने 14 जनवरी 2022 को इसरो अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव का पदभार संभाला था। नारायणन अभी तमिलनाडु के महेंद्रगिरि में स्थित इसरो के एलपीएससी के निदेशक हैं।

मंगलवार देर शाम जारी आदेश के अनुसार, नारायणन की इस पद पर नियुक्ति आगामी 14 जनवरी से दो साल या अगले आदेश तक प्रभावी होगी। नारायणन की विशेषज्ञता रॉकेट और अंतरिक्ष यान प्रोपल्शन में है। वे जीएसएलवी एमके-3 वाहन के सी25 क्रायोजेनिक प्रोजेक्ट के परियोजना निदेशक थे।

कई पदों पर कर चुके हैं काम

उन्होंने 1984 में इसरो में शामिल हुए और केंद्र के निदेशक बनने से पहले विभिन्न पदों पर कार्य किए। 1989 में उन्होंने आइआइटी-खड़गपुर से क्रायोजेनिक इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी के साथ एमटेक पूरा किया और लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर (एलपीएससी) में क्रायोजेनिक प्रोपल्शन क्षेत्र में शामिल हो गए।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments