भारत की ऐसी नदी जिसमें मछली नहीं, बहता है गोल्ड..

भारत की ऐसी नदी जिसमें मछली नहीं, बहता है गोल्ड..

सोना उगल रही भारत की प्राचीन सिंधु नदी 1947 से पहले यानी भारत और पाकिस्तान के बंटवारे से पहले भारत में ही था, लेकिन आज यह नदी भारत के रास्‍ते पाकिस्‍तान में बहती है. सिंधु घाटी की सभ्‍यता का केंद्र रही सिंधु नदी का उल्लेख ऋग्‍वेद में भी है.

River Spewing Gold: भारत की प्राचनीतम और लंबी नदियों में शुमार सिंधु नदी सोना उगल रही है. दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक सिंधु घाटी सभ्यता इसी प्राचीन नदी के आसपास विकसित हुई थी. 3300 ईसा पूर्व से 1300 ईसा पूर्व तक सिंधु नदी के किनारे अस्तित्व में आई सिंध घाटी सभ्यता यानी हड़प्पा सभ्यता स्वर्णिम दौर से गुजरी है. अब यही प्राचीन सिंधु नदी सोना उगल रही है और इतना सोना की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. 

सोना उगल रही भारत की प्राचीन सिंधु नदी 1947 से पहले यानी भारत और पाकिस्तान के बंटवारे से पहले भारत में ही था, लेकिन आज यह नदी भारत के रास्‍ते पाकिस्‍तान में बहती है. सिंधु घाटी की सभ्‍यता का केंद्र रही सिंधु नदी का उल्लेख ऋग्‍वेद में भी है.

करोड़ों लोगों की प्यास बुझाती है वृहद जलराशि वाली सिंधु नदी

गौरतलब है अपने वृहद जलराशि से आज भी करोड़ों लोगों की प्यास बुझाती है, लेकिन सिंधु नदी प्यास ही नहीं, बल्कि ऐश्वर्य का भी पोषण कर रह है.कहा जा रहा है कि सिंधु नदी में 600 अरब पाकिस्‍तानी रुपए का अनमोल खजाना छिपा हुआ है, जो सिंधु नदी हर दिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में रोज उगल रही है.पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के अटोक जिले में बड़े पैमाने पर सिंधु नदी से मिल रहे सोना और अन्‍य बहुमूल्‍य खनिज इसक तस्दीक करते हैं.

पंजाब प्रांत के अटके जिलों में सोना उगल रही प्राचीन नदी

रिपोर्ट बताती है कि सोने जैसे बहुमूल्य खनिज उगल रही सिंधु नदी के चलते पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अटोक जिले में अवैध खनन होने लगा है, जिसके चलते वहां की सरकार को गत वर्ष अवैध खनन पर रोक लगाना पड़ा है. सिंधु नदी द्वारा सोना उगलने की पुष्टि पाकिस्‍तान की जिओलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट भी कर चुकी है, जिसमें कहा गया है कि सिंधु नदी में अरबों पाकिस्‍तानी रुपये का सोने का भंडार हो सकता है.

पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक सोना उगल रही सिंधु नदी में सोना पाकिस्‍तान के उत्तरी इलाकों में मौजूद पहाड़ी इलाकों से पानी के तेज बहाव की वजह से सिंधु नदी में आ रहा है और तलहटी में जमा हो रहा है. 3200 किमी लंबी सिंधु नदी क गिनती सबसे लंबी नदियों में होती है.

सरकार सिंधु नदी से सोना निकालने की कर रही है तैयारी

रिपोर्ट में यहां तक कहा जा रहा है कि गरीबी और बेकारी से जूझ रहे पाकिस्‍तान को गुरबत से बचाने के लिए पाकिस्तान की सरकार सिंधु नदी से निकल रहे सोने का दोहन करने के लिए अब इसे निकालने की तैयारी कर रही है,क्योंकि इस इलाके के लोग रेत या बजरी के अंदर छिपे सोने को निकालने के लिए बड़े पैमाने पर अवैध खनन करने लगे है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments