महाकुंभ 2025 : की तैयारियों में महाराजा टेंट खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. 8 बीघा में फैले इस भव्य टेंट में सीएम योगी वाले नाथ संप्रदाय के संतों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। प्रयागराज में आगामी महाकुंभ की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. हर जगह उत्साह और भव्य आयोजन का माहौल है। नाथ संप्रदाय के लिए बनाया जा रहा महाराजा टेंट महाकुंभ का मुख्य आकर्षण बन गया है. जानकारी के अनुसार ये टेंट 8 बीघा जमीन पर फैला होगा और इसकी भव्यता सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है।
महाराजा टेंट में चार बड़े जर्मन हैंग बनाए जा रहे हैं. इस विशाल संरचना में देशभर से आए नाथ संप्रदाय के 50-60 संतों के ठहरने की व्यवस्था होगी 2019 के कुंभ में सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी पूरी कैबिनेट ने इसी स्थान पर भोजन किया था.इस बार मंत्रिमंडल के लिए खास आयोजन की तैयारी की गई है।महाराजा टेंट का लोहे का ढांचा लगभग बनकर तैयार है. अब इसे सजाने और अंतिम रूप देने का काम तेजी से जारी है। नाथ संप्रदाय के महासचिव मैतेई महाराज और स्थानीय कॉर्पोरेटर इस टेंट के निर्माण कार्य पर खास नजर रख रहे हैं। इस भव्य टेंट में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे. साथ ही ठहरने और भोजन की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी माना जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर इस टेंट को तैयार कर लिया जाएगा. इस टेंट में सुरक्षा के सभी इंतजाम होंगे. साथ ही रुकने की उत्तम व्यवस्था भी होगी.
Comments