ठगो ने बनाए दर्जनों वेबसाइट..पुलिस ने जारी किया अलर्ट

ठगो ने बनाए दर्जनों वेबसाइट..पुलिस ने जारी किया अलर्ट

रायपुर: प्रयागराज में 13 जनवरी से आस्था की डुबकी लगेगी। संतों के साथ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी। इसके लिए लोगों ने होटलों की बुकिंग शुरू कर दी है, लेकिन अगर आप ने थोड़ी से लापरवाही की, तो ठगी का शिकार हाे सकते है।

महाकुंभ के आगमन के साथ साइबर ठग भी एक्टिव हो गए हैं। होटल बुकिंग के नाम पर ये ठग लोगों को ठगने की फिराक में हैं। ऐसे में रायपुर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है।

रायपुर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

पुलिस ने बताया है कि प्रयागराज के 83 होटल, 56 गेस्ट हाउस और सात काटेज हैं। प्रयागराज जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने इनकी सूची जारी की है। इससे इतर जितने भी होटल, गेस्ट हाउस और काटेज हैं, उनकी बुकिंग सावधानी पूर्वक करें।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कुंभ में जाने से पूर्व जिस भी वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करें, उसकी पूरी तरह से जांच जरूर लें, वर्ना आपके पैसे तो जाएंगे ही आपको सुविधा भी नहीं मिल पाएगी।

ठगों ने बनाए दर्जनों वेबसाइट

महाकुंभ में बुकिंग के लिए बनाई गई अधिकृत वेबसाइट और लिंक से मिलती-जुलती दर्जनों वेबसाइट साइबर अपराधियों ने बना लिया है। ठग लुभावनी स्कीम जारी करके लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं।

सस्ते दर पर काटेज, होटल बुक करने का झांसा देकर मोटी कमाई कर रहे हैं। अगर आपने अधिकृत वेबसाइट से बुकिंग नहीं की है, तो हो सकता है कि आप जब महाकुंभ पहुंचेंगे तो पता चलेगा कि आप ठगी के शिकार हो चुके हैं।

सही वेबसाइट से करें बुकिंग

उत्तरप्रदेश पुलिस ने https://Chatbot.kumbh.up.gov वेबसाइट जारी की है। इसमें सारी जानकारी आसानी से मिलेगी। ओपन करने के बाद फोन पर ओटीपी आएगा। इसके बाद काटेज, होटल, गेस्ट हाउट सहित अन्य बुकिंग की जा सकती है।

साइबर ठगी से ऐसे बचें

हमेशा पंजीकृत वेबसाइट्स का ही प्रयोग करें।आनलाइन होटल सर्च करने से पहले जांच लें कि वेबसाइट सही है या नहीं।कई वेबसाइट फर्जी तैयार की जाती हैं, ऐसे में उनकी स्पेलिंग जरूर चेक करें।कोशिश करें कि होटल पर पहुंचने के बाद ही पेमेंट करें।

होटलों के आनलाइन नंबर निकालते वक्त सावधान रहें, ये नंबर स्कैमर्स के हो सकते हैं।महाकुंभ के लिए वैरीफाई होटल हैं, वहां पर काल करके सीधे कमरा बुक करें।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments