बालोद : कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज गुरूर विकासखण्ड के प्रवास के दौरान पगडंडी मार्ग से होते हुए सुदूर वनांचल के आदिवासी बाहुल्य के ग्राम पेटेचुवा पहुँचकर वहाँ घने जंगलों के बीच बूढ़ाराव नाला में निर्माणाधीन चेकडेम का निरीक्षण किया। चन्द्रवाल ने मौके पर उपस्थित महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के सहायक परियोजना अधिकारी ओमप्रकाश साहू से निर्माण कार्य के प्रगति एवं चेकडेम के निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी ली। सहायक परियोजना अधिकारी साहू एवं मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में बूढ़ाराव नाला में चेकडेम का निर्माण नही होने से यहाँ का पानी बड़ी नाली में बह जाती है। इसके साथ ही नाले के तेज बहाव के कारण बहुतायत में होने वाले मिट्टी कटाव से किसानों का खेत भी पट जाता है। किसानों ने बताया कि आसपास के खेतों को फसल उत्पादन के लिए समुचित मात्रा में पानी भी नही मिल पाता है। उन्होंने बताया कि इस चेकडेम के निर्माण हो जानेे से किसानों को सिंचाई हेतु समुचित मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा।
इसके अलावा समुचित मात्रा में पानी का प्रबंध होने से किसान खरीफ सीजन में धान के अलावा ग्रीष्मकालीन फसल के साथ-साथ दलहन एवं तिलहन फसल का भी उत्पादन कर सकते हैं। चन्द्रवाल ने मौके पर उपस्थित किसानों को चेकडेम के निर्माण कार्य पूरा हो जाने के पश्चात् धान के अलावा दलहन, तिलहन एवं शाक-सब्जियों का भी उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया।चन्द्रवाल ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को चेकडेम के निर्माण कार्य पूरा हो जाने के पश्चात् इस स्थान पर उत्पादन में वृद्धि एवं किसानों के आय बढ़ाने हेतु सामूहिक खेती के भी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों को इस स्थान का विजिट कराकर इसके लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित किया जाएगा।
सहायक परियोजना अधिकारी ओपी साहू ने बताया कि इस चेकडेम निर्माण कार्य पूरा हो जाने से निचले हिस्से के खेतों के भूजल स्तर में वृद्धि हो जाने के साथ-साथ पर्याप्त नमी भी रहेगी। इस मौके पर ग्राम पंचायत बड़भूम के सरपंच, रोजगार सहायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Comments